Sign In

Anupama: अनुज के कोमा में जाने के बाद दुखियारी बनी अनुपमा तो भड़के दर्शक, बोले- सत्यानाश, बंद करो इसे...

Anupama Promo Makes Fans Angry: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अनुज को पैरालाइज दिखाया गया। इस प्रोमो को देखते ही फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर उन्होंने शो को क्विट करने की भी मांग की।