Anupama को इस वजह से छोड़ रहे हैं Sagar Parekh? इंस्टाग्राम से मिला बड़ा हिंट

Sagar Parekh aka Samar quits Anupama for this reason: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सुपरहिट शो अनुपमा सुर्खियों में हैं। इस शो से अब समर का किरदार निभाने वाले एक्टर सागर पारेख की छुट्टी होने वाली है। जिसकी बड़ी वजह का खुलासा हो चुका है।