Sign In

Anupama 11 March Episode: छोटी की खातिर माया के आगे नाक रगड़ेगी अनुपमा, बदले में सौंप देगी अपना पति!

Anupama Upcoming Twist 11 March: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी। इस बात से परेशान होकर अनुज और अनुपमा रोने-बिलखने लगेंगे। इतना ही नहीं, अनुज अनुपमा की ममता पर भी सवाल खड़ा करेगा।