Sign In

Anupama 23 March Episode: चंद महीनों में खत्म हुआ अनुज का 26 साल का प्यार, छोटी के गम में लेगा अनुपमा से तलाक

Anupama Upcoming Twist 23 March: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा के सामने अपने दिल का गुबार निकालेगा। वह कहेगा कि अनुपमा के साथ रहने में उसका दम घुटता है। इतना ही नहीं, वह रिश्ता तक तोड़ने पर उतर आएगा।