Sign In

Anupama 24 March Episode: अनुज के सामने माफी की भीख मांगेगी अनुपमा, देवर के जाते ही बिजनेस हड़पेगी बरखा

Anupama Upcoming Twist 24 March: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज को मनाने के लिए हर एक कोशिश करेगी। लेकिन अनुज उसकी जरा भी नहीं सुनेगा।