Sign In

Anupama 3 February: वनराज की चाल पर पानी फेरेगी काव्या, छोटी को छीनने में मदद करेगा माया का ये सीक्रेट मैन!

Anupama Upcoming Twist 3 February: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि माया बिना पूछे छोटी अनु के लिए हवन करवाती है, जिसके लिए अनुज उसे ताना मारता है। वहीं अनुज और अनुपमा के घर से जाने के बाद माया और अंकुश एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं।