Anupama 6 June Spoiler: शादी में चोर बनकर शामिल हुई डिंपी की मम्मी, अनुज की सगी मां की भी होगी एंट्री!

Anupama Upcoming Twist 6 June: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी में डिंपल की मां की एंट्री होगी, जिसे बा चोर समझ बैठेंगी। हालांकि बाद में उन्हें देखकर डिंपल की खुशी सातवें आसमान पर होगी।