Anupamaa: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपने सीरियल 'अनुपमा' के जरिए खूब धमाल मचा रही हैं। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में रुपाली गांगुली यानी अनुपमा और एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) यानी अनुज ने सात फेरे लिये। उनकी शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए। अनुज और अनुपमा की शादी के बीच ही रुपाली गांगुली ने अपनी शादी भी याद की और बताया कि कैसे जल्दबाजी में उनकी शादी हुई थी और उसी दिन उनके पति अश्विन के वर्मा पर पुलिस ने जुर्माना तक लगा दिया था। रुपाली गांगुली ने इन बातों का खुलासा हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया। Also Read - Anupama: पाखी के बहकने के बाद भी नहीं सुधरी अनुपमा, जंगल में करने पहुंची मंगल
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बताया कि उनकी और अश्विन के वर्मा की शादी में मात्र 90 लोग आए थे और दोनों ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में ही फेरे लिये थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं छोटी और साधारण शादियों में विश्वास करती हूं। मेरी खुद की शादी ही बहुत सिंपल तरीके से हुई थी।" रुपाली गांगुली ने अपनी और अश्विन की शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हमने शादी करने का फैसला किया और शादी से दो दिन पहले ही अपने मम्मी-पापा को इस बात की जानकारी दी।" Also Read - Anupama Spoiler: हाथ से निकल चुकी पाखी पर लगाम लगाएगा वनराज, शाह परिवार की इज्जत होगी निलाम
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी और अश्विन के वर्मा की शादी के सिलसिले में आगे कहा, "हमने तय किया था कि हम शादी अपने घर वर्ली में रजिस्टर करवाएंगे, लेकिन मेरे पिता ने मेरा कन्यादान करने का फैसला किया, जिसके लिए हमने पंडित को बुलाया। शादी वाले दिन ही अश्विन गलती से 'नो एंट्री' लेन में चले गए, जिसके लिए पुलिस ने उनपर जुर्माना लगा दिया। शादी में अश्विन की एंट्री वाकई में बहुत मजेदार थी।"
Also Read - Anupama: अपनी बेटी के लवर को कच्चा चबाने के लिए तैयार हुआ वनराज, खुद को बताया 'खलनायक'
रुपाली गांगुली ने शादी से जुड़ा वाकया साझा करते हुए आगे कहा, "अश्विन मेरे घर तक पहुंचे भी नहीं थे और पंडित ने मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया था। अश्विन शादी पर भी शर्ट और जींस में आए थे, तभी वहां कन्यादान हुआ और हमने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। कुछ ही मिनट में हमारी शादी खत्म हो गई। हालांकि हमने अपने दोस्तों के लिए बाद में वर्सोवा में पार्टी रखी थी।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।