Anupamaa's Rupali Ganguly Gave 28 Pages Long Speech: सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा अनुज से शादी करने जा रही है। अनुज को हासिल करने के लिए अनुपमा किसी भी हद तक गुजरने के लिए राजी है। अनुपमा ने तो अब शाह परिवार के खिलाफ भी बगावत करना शुरू कर दी है। जब भी शाह परिवार के लोग अनुपमा के पैर में बेड़ियां डालने की कोशिश करते हैं तब तब वो अपने परिवार की क्लास लगा देती है। बीते 2 एपिसोड में अनुपमा ने शाह परिवार के लोगों को जमकर जलील किया है। इस बार तो अनुपमा ने अपने बच्चों को भी नहीं छोड़ा। Also Read - Anupamaa Spoiler: 2 शादियां करके भी अकेला पड़ेगा वनराज, अनुपमा की शादी के बाद बिगड़ेगी काव्या
अनुपमा ने सबके सामने पाखी और तोषु की धज्जियां उड़ा दीं। इतना ही नहीं अनुपमा ने तो वनराज और उसके परिवार को 28 पन्नों का भाषण भी दे डाला है। इस बात का खुलासा खुद रुपाली गांगुली ने किया है। इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए सीरियल 'अनुपमा' (Anupama ) की इस अदाकारा ने दावा किया कि इस सीक्वेंस को पूरा करने के लिए उन्होंने 28 पन्नों की लंबी स्क्रिप्ट याद की है। रुपाली गांगुली का ये खुलासा सुनकर फैंस तो हैरत में ही पड़ गए हैं। Also Read - Anupamaa Promo: अनुज के परिवार की नाक में दम कर देगी अनुपमा, दिखाएगी अपने मिडिल क्लास वाले रंग
अनुपमा ने की फैंस से ये गुजारिश
अपनी स्टोरी में रुपाली गांगुली ने लिखा, 'अनुपमा ने आज 28 पन्नों का लंबा भाषण दिया है। ये भाषण देने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मैं आपसे गुजारिश करना चाहती हूं कि सभी लोग सीरियल अनुपमा का आने वाला एपिसोड जरूर देखें।' रुपाली गांगुली की ये स्टोरी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस स्टोरी में सीरियल अनुपमा का एक वीडियो भी है जिसमें अनुपमा अपने परिवार पर बरसती नजर आ रही है। Also Read - Today TV News: टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेगा पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है, तुषार कालिया ने दी मुनव्वर फारुखी को चुनौती
अनुज बनने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं गौरव खन्ना
रुपाली गांगुली की तरह ही गौरव खन्ना भी सीरियल अनुपमा को हिट बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही रुपाली गांगुली ने एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गौरव खन्ना थकान में चूर नजर आ रहे हैं।
देखें रुपाली गांगुली की पोस्ट-


अनुपमा के गले की फांस बनी बा
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अनुपमा की शादी को बापूजी की रजामंदी मिल चुकी है। हालांकि वनराज और बा अब भी अनुपमा की पर्सनल लाइफ में टांग अड़ा रहे हैं। बा नहीं चाहती कि अनुपमा दूसरी शादी करके अनुज के साथ घर बसाए। दूसरी तरफ वनराज भी अनुज की बर्बादी देखने का इंतजार कर रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।