Anupamaa Spoiler 21 May, 2022: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस शो में लगातार टर्न्स एंड ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने शो को टीआरपी में भी सबसे आगे बनाया हुआ है। 'अनुपमा' में बीते दिन दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज परिवार की मौजूदगी में फेरे लेते हैं। उनकी शादी में वनराज भी शामिल होता है और नए जोड़े को शादी की ढेर सारी बधाइयां भी देता है। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएग कि अनुज के आलीशान घर में अनुपमा का बड़े ही शान से स्वागत किया जाता है। Also Read - Ormax Top Tv Show: जेठालाल के शो को टक्कर देने पहुंचे उडारियां और कुंडली भाग्य, अनुपमा की आई शामत
विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा: शादी के बाद अनुपमा अपने पूरे परिवार और अनुज के साथ शाह हाउस आती है, जहां वह कृष्ण भगवान की आरती उतारती है। लेकिन आरती के तुरंत बाद ही वह फूट-फूटकर रोती है और कहती है, "कभी अपना एक मायका छोड़कर ससुराल आई थी, लेकन यह ससुराल अब मायका बन गया है। लेकिन उस मायके को छोड़ते वक्त इतना रोना नहीं आया था।"
Also Read - Today TV News: खतरों के खिलाड़ी 12 के सेट पर घायल हुआ ये सितारा, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी से महीनों बाद मिला ये TV एक्टर
सबक प्यार बटोरेगी अनुपमा: अनुपमा अपनी विदाई से पहले सबका प्यार बटोरने की कोशिश करती है। वह अपने पल्लू पर सबका मैसेज लिखवाती है और इस दौरान खूब भावुक भी होती है। यहां तक कि काव्या और वनराज भी उसे ढेर सारी बधाइयां देते हैं। लेकिन इस दौरान उसके तीनों बच्चे तोषू, समर और पाखी फूट-फूटकर रोएंगे। Also Read - अपने डेब्यू शो में कुछ ऐसी दिखती थीं TV की ये 10 हसीनाएं, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे हक्के बक्के
आलीशान तरीके से होगा अनुपमा का स्वागत: अनुपमा, अनुज के साथ अपने ससुराल में कदम रखती है, लेकिन वहां उसका स्वागत बिल्कुल राजकुमारी की तरह किया जाता है। वह अपने साथ अनुज का भी गृह प्रवेश करवाती है और कहती है, "जब नया सफर दोनों का है तो गृह प्रवेश भी दोनों का ही होना चाहिए।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।