Anupama 10 May Episode: सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा की संगीत और मेहंदी सेरेमनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीते कई एपिसोड से अनुज और अनुपमा पर्पल कलर के कपड़े पहनकर अपनी शादी की रस्मों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। बीच बीच में कोई न कोई बड़ा झगड़ा शादी की रस्मों में खलल डाल रहा है। इतना सब होने के बाद भी अनुज और अनुपमा पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, वनराज अपने बच्चों के अनुज के करीब जाते देखकर चिढ़ जाता है। वनराज अनुज को लेकर शाह हाउस से निकल जाता है। अनुज के जाते ही अनुपमा की सांसें अटक जाती हैं। Also Read - Today TV News: टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेगा पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है, तुषार कालिया ने दी मुनव्वर फारुखी को चुनौती
अनुपमा संगीत सेरेमनी बीच में ही रोक देती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक नई नौटंकी होने वाली है। गौरव खन्ना रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और वनराज एक सुनसान जगह पर जाकर बात करेंगे। वनराज अनुज को बच्चों से दूर रहने की सलाह देगा। Also Read - Anupama में फिर लौटेंगी अनेरी वजानी? Khatron Ke Khiladi 12 के लिए मारी थी लात
अनुज को देखकर आएगी अनुपमा की जान में जान
अनुज धमकी देगा कि अगर वनराज ने अनुपमा को नुकसान पहुंचाया तो वो भी बच्चों को उससे छीन लेगा। अनुज की बातें सुनकर वनराज तिलमिला जाएगा। आपस में बहस करने के बाद अनुज और वनराज घर वापस आ जाएंगे। अनुज को अपनी आंखों के सामने देखकर अनुपमा की जान में जान आएगी।
संगीत सेरेमनी में बेहोश होंगे बापूजी
अनुज के आने के बाद अनुपमा अपनी संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाएगी। अनुज और अनुपमा 90 के दशक के सुपरहिट गानों पर जमकर डांस करेंगे। इसी बीच बापूजी को चक्कर आने लगेंगे। संगीत सेरेमनी के बीच में ही बापूजी बेहोश होकर गिर जाएंगे। बापूजी के बेहोश होते ही बा के होश उड़ जाएंगे। वहीं अनुज और अनुपमा भी काफी परेशान हो जाएंगे। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और काव्या के साथ सारे रिश्ते खत्म करेगा वनराज, हनीमून मनाने निकलेगा अनुज
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
अनुपमा पर फूटेगा वनराज का गुस्सा
शाह परिवार के लोग संगीत सेरेमनी छोड़कर अस्पताल की तरह दौड़ेंगे। वहीं वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वनराज अनुपमा को जमकर खरीखोटी सुनाएगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से बापूजी बीमार पड़े हैं। वनराज कहेगा कि वो शाह हाउस में अनुपमा की शादी नहीं होने देगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज और अनुपमा की शादी का क्या होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।