Anupama 12 May Episode: सीरियल 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा की शादी होने का नाम ही नहीं ले रही है। अनुज और अनुपमा की शादी की रस्मों में जमकर बखेड़ा खड़ा हो रहा है। वनराज और बा ने अनुज अनुपमा की शादी में ग्रहण लगा दिया है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा की संगीत सेरेमनी में बापूजी की तबियत खराब हो जाती है। बापूजी अचानक बेहोश हो जाते हैं। बापूजी के बेहोश होते ही वनराज अनुपमा पर भड़क जाता है। वहीं अनुज भी वनराज से भिड़ जाता है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में आने वाले इस ट्विस्ट का असर अनुपमा और अनुज की शादी पर पड़ने वाला है। Also Read - अजीबों गरीब हालत में हुई थी रुपाली गांगुली और अश्विन की शादी, फेरों से पहले पुलिस ने पति पर ठोका था जुर्माना
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बापूजी के बीमार पड़ते ही अनुपमा अनुज से लिपटकर खूब रोएगी। इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि बापूजी को होश आ गया है। अनुपमा बापूजी से मिलने के लिए दौड़ पड़ेगी। Also Read - Anupamaa: शादी के बाद रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन सजना संग लड़ाए नैन, वीडियो देखकर असली पति को आएंगे चक्कर
शादी करने से इनकार करेगी अनुपमा
बापूजी की हालत देखकर अनुपमा घबरा जाएगी। अनुपमा अनुज के साथ शादी करने से इनकार कर देगी। बापूजी अनुपमा को ब्लैकमेल करना शुरू कर देंगे। बापूजी कहेंगे कि अगर अनुपमा ने शादी नहीं की तो उनकी जान चली जाएगी। बापूजी की बातें वनराज को डरा देंगी। इतना ही नहीं बापूजी तो हॉस्पिटल जाने से भी इनकार कर देंगे।
वनराज को शादी में आने के लिए मनाएंगे बच्चे
वनराज और बा अनुपमा की शादी में शामिल होने से इनकार कर देगा। अनुपमा के बच्चे बा और वनराज को शादी में आने के लिए मनाएंगे। तोषु और समर मिलकर वनराज से बात करेंगे। हालांकि पहले वनराज जमकर नखरे दिखाएगा लेकिन बाद में हां भी बोल देगा। अनुपमा की तरह वनराज भी अपनी एक्स की शादी में शामिल होगा। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: जूता चुराई की रस्म में गायब होगा अनुज का फोन, सात वचन लेने से इनकार करेगी अनुपमा
देखें अनुपमा का प्रोमो-
अनुपमा की हल्दी की रस्म निभाएंगे परिवार के लोग
बापूजी की सेहत में सुधार होते ही परिवार के लोग अनुज और अनुपमा की हल्दी की रस्म निभाने में जुट जाएंगे। इस दौरान अनुज और अनुपमा पीले रंग के कपड़े पहनकर सारी रस्में निभाएंगे। पूरा शाह परिवार अनुपमा की खुशियों में शामिल होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।