Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा शादी के बाद भी चैंन की सांस नहीं ले पा रही है। वनराज और काव्या के बाद अब बरखा अनुपमा के पीछे हाथ धोकर बैठ गई है। बरखा अनुपमा से उसका हक छीनना चाहती है। अपने काम को अंजाम देने के लिए बरखा ने साजिश रचना भी शुरू कर दी है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा बड़े ही शान अपने अपने नए घर में एंट्री करते हैं। घर में आते ही अनुज और अनुपमा एक धांसू पार्टी का आयोजन करते हैं। बरखा मेहमानों की लिस्ट से अनुपमा के परिवार का नाम हटवा देती है। Also Read - Anupama: बाप बनने की खुशी में बांवरा हुआ तोषु, किंजल के बेबी शॉवर में कर डाली ये हरकत
बरखा की वजह से शाह परिवार को कपाड़िया हाउस में एंट्री नहीं मिलती। बरखा की इस हरकत की वजह से वनराज का खून खौल जाता है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में जमकर हंगामा होने वाला है। गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा बरखा के सामने वनराज से माफी मांगेगी। Also Read - बॉलीवुड सितारों से नाता होने के बाद भी फिल्मों तक नहीं पहुंच पाए ये TV सेलेब्स, छोटे पर्दे तक ही रहे सीमित
अनुपमा की पार्टी को खराब करने की कोशिश करेगी बरखा
ग्रहप्रवेश के दौरान अनुपमा पूजा करवाएगी। पूजा होने से पहले ही बरखा डीजे पर मेहमानों के साथ डांस करना शुरू कर देगी। अनुपमा बरका को मनमानी नहीं करने देगी। अनुपमा दावा करेगी कि पूजा हुए बिना कपाड़िया परिवार में कोई पार्टी नहीं होगी। वहीं अनुज भी इस बात का ऐलान कर देगा कि कपाड़िया बिजनेस की मालकिन अब अनुपमा बन चुकी है।
बरखा का पर्दाफाश करेगा वनराज
वनराज चाहकर भी कपाड़िया हाउस में हुई अपनी बेइज्जती को भुला नहीं पाएगा। जल्द ही वनराज को पता चल जाएगा कि बरखा किस मकसद के साथ अनुज के घर में आई है। मौका पाते ही वनराज अनुज के सामने बरखा का भांडा फोड़ देगा। अनुज और अनुपमा को यकीन ही नहीं होगा कि बरखा उन दोनों को बर्बाद करने के मकसद से इंडिया आई है। Also Read - Anupama: इंसानों की जगह इस शख्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं रुपाली गांगुली, वीडियो देखकर पति को भी होगी जलन
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
शुरू होगी पाखी और आदिक की लव स्टोरी
अनुपमा की पार्टी में पाखी और आदिक करीब आने लगेंगे। वनराज समझ जाएगा कि पाखी और आदिक के बीच कुछ चल रहा है। पार्टी में वनराज पाखी और आदिक की हर हरकत पर नजर रखेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।