Anupama Spoiler Alert 22 April, 2022: स्टार प्लस का धमाकेदार कार्यक्रम 'अनुपमा' इन दिनों टीवी की दुनिया में छाया हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी के साथ-साथ 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी की रस्में चल रही हैं, दूसरी ओर बा और वनराज उनकी शादी को तोड़ने की फिराक में लगे हुए हैं। बीते दिन 'अनुपमा' में दिखाया गया कि तोषू, पाखी और समर, अनुज के तिलक के लिए जाते हैं और खूब एंजॉय भी करते हैं। ये सब देख वनराज सोच में पड़ जाता है कि कहीं अनुज उसके बच्चे न छीन ले। दूसरी ओर बा अपनी मां को फोन करके वहां आने के लिए कहती हैं। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। Also Read - अजीबों गरीब हालत में हुई थी रुपाली गांगुली और अश्विन की शादी, फेरों से पहले पुलिस ने पति पर ठोका था जुर्माना
अनुपमा को ताने मारेंगी बा
बापूजी अनुपमा का मैनिक्योर करते हैं, जिसे देख बा बिफर पड़ती हैं और उसे सुनाना शुरू कर देती हैं। वह उससे बापूजी से सेवा करवाने के लिए ताने मारती हैं। साथ ही वनराज के साथ रिश्ते को भुलाने पर तंज कसती हैं। इस बात को लेकर अनुपमा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती है और वनराज के साथ रिश्ते को दर्द बताती है। यह बात सुनकर बा का गुस्सा सातवें आसमान पर आ जाता है। लेकिन बापूजी उन्हें चुप करवा देते हैं।
अनुज के कारण भावुक हुई अनुपमा
अनुज, अनुपमा को ढेर सारी हीरों की अंगूठियां दिखाकर अपने पसंद की अंगूठी चुनने के लिए कहता है। यह बात सुनकर अनुपमा को अपने पिछले दिन याद आ जाते हैं और वह भावुक हो जाती है। वह रो-रोकर अनुज से कहती है, "आपने इन थेपला बनाने वाले हाथों में हीरे की अंगूठी लिख दी।" Also Read - Anupamaa: शादी के बाद रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन सजना संग लड़ाए नैन, वीडियो देखकर असली पति को आएंगे चक्कर
अनुपमा को हीरे की अंगूठी दिला के लिए कहता है। यह सब देख अनुपमा भावुक हो जाती है और कहती है कि जो चीजें सपने में भी नहीं सोची थीं, वो आज उसके साथ हो रही हैं। अनुपमा अपने लिए सिंपल सी अंगूठी चुनती है और घरवालों को भी दिखाती है। अनुपमा को इतना खुश देख किंजल कहती है कि उसके पास वो हीरा है जो किसी और के पास नहीं। इस बात को सुनकर वनराज और बा चिढ़ जाते हैं। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: जूता चुराई की रस्म में गायब होगा अनुज का फोन, सात वचन लेने से इनकार करेगी अनुपमा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।