Anupama 23 May Episode: सीरियल 'अनुपमा' आखिरकार अनुज और अनुपमा की शादी हो चुकी है। अनुज और अनुपमा 26 साल बाद अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, शादी के दौरान बापूजी अनुपमा का कन्यादान करते हैं। शादी होते ही अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है। वहीं वनराज भी अनुपमा शादी का तोहफा देता है। इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में एक और खुशी दस्तक देने वाली है। Also Read - Anupama: पाखी के बहकने के बाद भी नहीं सुधरी अनुपमा, जंगल में करने पहुंची मंगल
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा शादी के बाद शाह परिवार के लोगों से विदाई लेंगे। विदाई के समय अनुपमा जमकर आंसू बहाएगी। अनुज अनुपमा को संभालने की कोशिश करेगा। अनुज कहेगा कि वो दोबारा शाह परिवार लौट सकते हैं। Also Read - Anupama Spoiler: हाथ से निकल चुकी पाखी पर लगाम लगाएगा वनराज, शाह परिवार की इज्जत होगी निलाम
पहली बार अपनी ससुराल पहुंचेगी अनुपमा
सात फेरे लेने के बाद अनुज अनुपमा को लेकर अपने पुराने घर में चला जाएगा। इस पुश्तैनी घर में अनुपमा कपाड़िया खानदान की बहू बनकर एंट्री करेगी। शाह परिवार के लोग धूमधाम से अनुपमा का गृहप्रवेश करेंगे। अनुज का हाथ थामकर अनुपमा अपने नए घर में एंट्री करेगी। अनुपमा की तरह अनुज भी पैरों में आलता लगाकर अपने माता पिता के घर में कदम रखेगा।
अनुज से शादी करते ही नोटों में खेलेगी अनुपमा
ससुराल आते ही अनुपमा बहुत अमीर होने वाली है। अनुज अपनी सारी जमीन जायदाद अनुपमा के नाम कर देगा। अनुज दावा करेगा कि वो उसके घर की लक्ष्मी है। जीके अनुपमा को सारे बिजनेस के कागजात थमा देगा। शादी के तुरंत बाद अनुपमा कपाड़िया खानदान की कर्ताधर्ता बन जाएगी। Also Read - Anupama: अपनी बेटी के लवर को कच्चा चबाने के लिए तैयार हुआ वनराज, खुद को बताया 'खलनायक'
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
अनुपमा को मिलेगा सरप्राइज
जीके अनुपमा को उनके खानदान का पुश्तैनी हार देंगे। अनुज की मां का हार देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। वहीं शाह परिवार के लोग भी अनुपमा की ससुराल में धमाल मचाएंगे। वहीं वनराज भी अनुपमा के जाने से दुखी हो जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा के जाने के बाद वनराज अपने घर को कैसे संभालेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।