Anupamaa Spoiler 24 February 2022: सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुज और अनुपमा अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने वाले हैं। जल्द ही अनुज अनुपमा अपनी शादी का ऐलान करने वाले हैं। इससे पहले सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा नंदिनी और समर को समझाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ अनुज अनुपमा के लिए सब्जी खरीदकर लाएगा। घर आने के बाद अनुज और अनुपमा अच्छा समय साथ बिताते हैं। इसी बीच अनुज अनुपमा से अपने दिल की बात बताने वाला है। Also Read - Today TV News: मीडिया पर भड़कीं निया शर्मा, सांप के साथ खेलती दिखीं एरिका फर्नांडिस
सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा से प्यार का इजहार कर देगा। अनुज कहेगा कि वो पहले ही 26 साल की देरी कर चुका है। अब वो और लेट नहीं होना चाहता। अनुज अनुपमा से कहेगा कि वो उसके साथ जल्द से जल्द शादी करना चाहता है। अनुज के प्रपोजल के बारे में सुनकर अनुपमा शरम के मारे लाल हो जाएगी। Also Read - Anupama की जिंदगी में जगह घोल चुके हैं ये 9 विलेन, बरखा मचाएगी सबसे बड़ी तबाही
वनराज को सबक सिखाएगी मालविका
जल्द ही मालविका और वनराज के बीच खटपट होने वाली है। वनराज मालविका से ऊंची आवाज में बात करने की कोशिश करेगा। मालविका वनराज पर भड़क जाएगी। मालविका वनराज को याद दिलाएगी कि इस बिजनेस की मालकिन वो है। मालविका के तेवर वनराज के लिए मुसीबत का सबब बनने वाले हैं।
अनुपमा को ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखाएगा वनराज
मालविका की वजह से वनराज के हाथ में पूरी पावर आ जाएगी। वनराज अपनी पावर का इस्तेमाल करके अनुपमा को ऑफिस से बाहर कर देगा। अनुपमा, बिना कुछ कहे वनराज के ऑफिस से चली जाएगी। दूसरी तरफ मालविका ये बात समझ जाएगी कि वनराज ने अपने फायदे के लिए उसे अनुज के खिलाफ भड़काया था। ऐसे में मालविका पछतावे की आग में जलने लग जाएगी। Also Read - सुपरस्टार बनने के चक्कर में इज्जत खतरे में डाल चुकी हैं ये TV हसीनाएं, मेकर्स ने की थी यौन संबंध की मांग
अनुपमा की जगह लेगी किंजल
अनुपमा पाखी के साथ कुछ समय बिताएगी। अनुपमा पाखी के मुंह से उसके बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश करेगी। अनुपमा के जाने के बाद किंजल, अनुपमा की जगह लेने की कोशिश करेगी। किंजल, पाखी से बात करेगी। जल्द ही किंजल पाखी की बेस्टफ्रेंड बन जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।