Anupamaa Entertainment News: सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है। इस बार भी सीरियल अनुपमा को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन मिल गई है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, किंजल की हालत देखकर अनुज और अनुपमा घबरा जाते हैं। अनुपमा अनुज से लिपटकर बहुत रोएगी। किंजल के साथ हुए हादसे की वजह से शाह परिवार और कपाड़िया परिवार के रिश्ते में दरार पड़ने वाली है। जल्द ही अनुपमा की कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है। Also Read - Anupama: अपनी बेटी के लवर को कच्चा चबाने के लिए तैयार हुआ वनराज, खुद को बताया 'खलनायक'
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा आपस में बात करेंगे। अनुपमा बातों के जरिए ्पना झगड़ा सुलझा लेंगे। इस दौरान अनुपमा अनुज के गिरेबान पकड़ लेगी। Also Read - Ravivaar With Star Parivaar: वनराज में घुसी किशोर कुमार की आत्मा, इमली ने 2 मिनट में उतारा भूत
पाखी का इस्तेमाल करेगा आदिक
किंजल और तोषु अगला दिन होते ही अपने घर चले जाएंगे। अनुज किंजल के लिए स्पेशल लड्डू बनाएगा। आदिक, पाखी से बात करता है। पाखी आदिक से बात करके खुश हो जाती है। आदिक पाखी से डेट पर चलने के लिए कहेगा। जल्द ही अनुपमा की कहानी में पाखी और आदिक की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी। आदिक अनुपमा की जायदाद हड़पने के लिए पाखी का इस्तेमाल करेगा।
किंजल के बेबी शॉवर का आयोजन करेगी राखी
जल्द ही शाह परिवार में राखी की एंट्री होगी। राखी किंजल के लिए एक बेबी शॉवर पार्टी करने का ऐलान करेगी। राखी इस पार्टी में अनुज और अनुपमा के परिवार को भी बुलाएगी। हालांकि बा अनुपमा के परिवारवालों को बुलाने से इनकार कर देगी। बा अनुपमा के परिवार के खिलाफ जमकर जहर उगलेगी। Also Read - Anupama 7 Upcoming twists: बाप के बेडरूम में बेशर्मी ही हदें पार करेगी पाखी, अनुपमा काव्या के चरित्र पर उछालेगी कीचड़
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
वनराज को नहीं मिलेगा भाव
राखी वनराज और काव्या के बिना ही घर में पार्टी रखेगी। राखी वनराज और काव्या की वापसी का भी इंतजार नहीं करेगी। राखी की हरकतें बा का पारा चढ़ा देगी। किंजल के बेबी शॉवर में राखी और बा के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा किस तरह से किंजल के बेबी शॉवर की पार्टी को सफल बनाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।