Anupama Update: स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जमकर हाई वोल्टेज देखने को मिल रहा है। वनराज और बा अब भी अनुज और अनुपमा की शादी को हजम नहीं कर पा रहे हैं। वनराज अब भी अनुपमा को खुश देखने के लिए राजी नहीं है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा अपनी शादी और सगाई की शॉपिंग करते हैं। अनुपमा घर वालों को बताती है कि अनुज ने उसे हीरे की अंगूठी दी है। काव्या अनुपमा को बताएगी कि उसकी अंगूठी काफी महंगी है। ये बात जानकर अनुपमा परेशान हो जाती है। इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और ट्वविस्ट आने वाला है। Also Read - सौतन अनुपमा की शादी होते ही खुशी से झूमीं काव्या, मदालसा शर्मा ने ऐसे बयां किया दिल का हाल
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज अनुपमा को बात करने के बहाने से मंदिर लेकर जाएगा। मंदिर में वनराज अनुपमा को पुरानी बातें याद दिलाएगा। अनुपमा वनराज की सारी बातों को नजरअंदाज करेगी। वनराज अनुपमा को बताएगा कि वो अनुपमा की शादी से काफी जैलेस है। वनराज खुलासा करेगा कि वो अपनी एक्स की शादी को पचा नहीं पा रहा है। Also Read - Anupamaa Spoiler: सबको रुलाकर ससुराल जाएगी अनुपमा, विदाई पर अनुज को मिलेगी बा और काव्या से धमकी
सगाई से पहले अनुपमा को कोसेगा वनराज
वनराज की बातें सुनकर अनुपमा भड़क जाएगी। अनुपमा वनराज की तुलना रावण से कर देगी। अनुपमा की कड़वीं बातें वनराज को भड़का देगी। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा कभी भी शादी के बाद खुश नहीं रह पाएगी। जल्द ही अनुपमा की शादी का सिंदूर मिट जाएगा। अनुपमा वनराज को करारा जवाब देकर निकल जाएगी।
अनुपमा को प्रपोज करेगा अनुज
अनुज मंदिर के बाहर अनुपमा का इंतजार करेगा। अनुज अनुपमा के न आने से परेशान हो जाएगा। इसी बीच अनुपमा, अनुज के पास पहुंच जाएगी। अनुपमा के सामने अनुज घुटनों के बल बैठ जाएगा। घुटनों पर बैठकर अनुज अनुपमा के हाथ को चूम लेगा। अनुज कहेगा कि शादी से पहले वो अनुपमा के प्यार में पागल होने वाला है। Also Read - Anupamaa: आलीशान घर में रहेगी अनुपमा, शादी के बाद नई दुल्हन को छोड़कर चला जाएगा अनुज!!
देखें अनुपमा नमस्ते अमेरिका का प्रोमो-
काव्या को भड़काएगी राखी
अनुपमा की गैरमौजूदगी में राखी शाह हाउस पहुंच जाएगी। राखी फोन करके मालविका को बताएगी कि अनुपमा अपने एक्स के साथ डेट पर गई है। जिसके बाद राखी काव्या के सामने वनराज के खिलाफ जहर उगलेगी। राखी दावा करेगी कि वनराज अनुपमा की तरह ही उसकी जिदंगी भी तबाह कर देगा। राखी की बातें काव्या को काफी परेशान कर देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।