Anupamaa Today's Spoiler 25 March 2022: सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा के प्यार की गाड़ी चल पड़ी है। अनुपमा को इश बात का एहसास हो चुका है कि शाह परिवार उसका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा। ऐसे में उसे अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहिए। वहीं अनुज ने भी अनुपमा के लिए मौत को चकमा दे दिया है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज अपनी कार का बैलेंस खो बैठता है। अनुज की कार एक ट्रक से टकरा जाती है। कुछ बुरा होने के ख्याल से अनुपमा घबरा जाती है। अनुज के बिना अनुपमा डांस परफॉर्मेंस शुरू कर देगी। अनुपमा को पक्का यकीन होता है कि अनुज के साथ कुछ बुरा हो गया है। स्टेज पर ही अनुपमा रोने लग जाती है। इसी बीच अनुपमा एक बड़ा दांव खेलने वाली है। Also Read - Anupamaa Promo: अनुज के परिवार की नाक में दम कर देगी अनुपमा, दिखाएगी अपने मिडिल क्लास वाले रंग
सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज एक्सीडेंट से बच जाएगा। अनुज के पैर में चोट आएगी। किसी तरह से अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज को लंगड़ाता देखकर अनुपमा घबरा जाएगी। अनुज बिना देर किए अनुपमा के पास चला जाएगा। Also Read - Today TV News: टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेगा पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है, तुषार कालिया ने दी मुनव्वर फारुखी को चुनौती
अनुज को सरप्राइज देगी अनुपमा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अनुज और अनुपमा पूरे शाह परिवार के सामने एक दूसरे को लगे लगाएंगे। अनुज को देखकर अनुपमा झूमझूमकर नाचेगी। इस दौरान अनुपमा ऐलान कर देगी कि वो अनुज के साथ शादी करने के लिए राजी है। ये बात सुनते ही अनुज इमोशनल हो जाएगा। Also Read - Anupama में फिर लौटेंगी अनेरी वजानी? Khatron Ke Khiladi 12 के लिए मारी थी लात
शाह परिवार में मचेगा हंगामा
अनुपमा जमाने के सामने अनुज को प्रपोज कर देगी। अनुपमा की ये हरकत बा का पारा चढ़ा देगी। वनराज और काव्या भी चल रहे तमाशे को देखकर चौंक जाएंगे। वनराज को यकीन नहीं होगा कि अनुपमा अपनी शादी की बात कर रही है। बा बिना देर किए अनुपमा को शाह हाउस से बाहर निकाल फेंकेगी। अनुपमा भी बिना कुछ बोले शाह हाउस छोड़ देगी। एक बार फिर अनुपमा और अनुज साथ रहना शुरू कर देंगे।
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
वनराज को शादी का कार्ड देगा अनुज
बापूजी अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां शुरू कर देंगे। वहीं अनुपमा का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुज बिना देर किए वनराज को अपनी शादी का पहला कार्ड देगा। अनुज की खुशी देखकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।