Anupama 25 May Episode: सीरियल 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा हमेशा के लिए एक हो चुके हैं। विदाई के बाद अनुपमा अनुज के घर पहुंच गई है। हालांकि घर बदलने के बाद भी अनुपमा की मुश्किलें जरा भी कम नहीं होने वाली हैं। शादी के बाद भी अनुपमा नई आफतों का सामना करेगी। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुज और अनुपमा शाह परिवार के साथ अपनी शादी का जश्न मनाएंगे। इस दौरान अनुज और अनुपमा जमकर रोमांस करेंगे। अनुज का साथ पाकर अनुपमा भी इमोशनल हो जाएगी। इसी बीच वनराज की जिंदगी में एक नया भूचाल आने वाला है। वनराज की परेशानियों का असर अनुपमा की जिंदगी पर भी पड़ेगा। Also Read - Anupama: पाखी के बहकने के बाद भी नहीं सुधरी अनुपमा, जंगल में करने पहुंची मंगल
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा खाना खाने के बाद सो जाएंगे। सुबह उठते ही अनुपमा सोलह श्रंगार करेगी। अनुपमा का ये अवतार देखकर अनुज काफी खुश हो जाएगा। अनुज को अब भी ये यकीन नहीं होगा कि वो अनुपमा को हासिल कर चुका है। Also Read - Anupama Spoiler: हाथ से निकल चुकी पाखी पर लगाम लगाएगा वनराज, शाह परिवार की इज्जत होगी निलाम
वनराज से तलाक मांगेगी काव्या
अनुपमा की विदाई होते ही काव्या अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। काव्या परिवार के सामने वनराज से तलाक मांगेगी। बा वनराज को बताएगी कि काव्या अपने पहले पति से बातें करती है। ये बात जानकर वनराज का खून खौल जाएगा। वनराज काव्या पर भड़क जाएगा। वहीं काव्या वनराज के हाथ में तलाक के पेपर्स थमा देगा।
अपने बच्चों की मां बनने की कोशिश करेगा अनुज
अनुपमा के जाने के बाद वनराज एक मां की तरह अपने बच्चों की देखभाल करेगा। वनराज सबके लिए चाय बनाएगा। जिसके बाद वनराज किंजल को अपने हाथ से बादाम खिलाएगा। वनराज का ये अंदाज देखकर घर के सभी लोग हैरत में पड़ जाएंगे। Also Read - Anupama: अपनी बेटी के लवर को कच्चा चबाने के लिए तैयार हुआ वनराज, खुद को बताया 'खलनायक'
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
पहली रसोई की रस्म मनाएगी अनुपमा
दूसरी तरफ अनुपमा अनुज के साथ मिलकर पहली रसोई की रस्म निभाएगी। खाना बनाने से पहले अनुपमा भगवान का नाम लेगी। इसी बीच अनुज भी अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। इस दौरान अनुज और अनुपमा किचेन में जमकर रोमांस करेंगे। बॉलीवुड, टीवी और एंटरटेनमेंट की खबरें और गॉसिप जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।