Anupamaa Spoiler Alert 25th February 2021 Episode No 196: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा की जिंदगी पटरी पर लौट ही नहीं पा रही है। जबसे अनुपमा (Rupali Ganguly) ने जिंदगी में अकेले ही आगे बढ़ने का प्लान बनाया है, तबसे वो एक के बाद एक अग्निपरीक्षा देती जा रही है। सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के बीते एपिसोड में ही पूरा शाह परिवार मिलकर वनराज की बर्थडे पार्टी में धमाल मचा रहा था। काव्या (Madalasa Sharma) की वजह से पाखी इस बर्थडे पार्टी को पूरी तरह से एन्जॉय भी नहीं कर पा रही थी। Also Read - TRP List 14th Week 2021: Indian Idol 12 के सामने पस्त हुए स्टार प्लस के ये 2 शो, Anupamaa के लिए बजी खतरे की घंटी
काव्या को वनराज के साथ देखकर पाखी का खून खौल गया और उसने आखिरकार उस पर अपना गुस्सा भी निकाल दिया। गुस्से में पाखी ने काव्या पर कोलड्रिंक गिरा दी थी, इसके बाद काव्या ने उसे अपनी हद में रहने की धमकी भी दे डाली।
वनराज (Sudhanshu Pandey) भी इस लड़ाई में काव्या का ही साथ देता है और उसने सभी के सामने पाखी को काफी खरी खोटी भी सुनाई। ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज पाखी की बातों को सुनकर अपना आपा ही खो देगा। वनराज पाखी को सभी के सामने झापड़ मारेगा। इसके बाद पाखी रोते हुए अपने कमरे में चली जाएगी। Also Read - Paras Kalnawat ने पिता के निधन के 2 हफ्ते बाद देखा जिम का चेहरा, पटरी पर वापस लौट रही है Anuapamaa स्टार की जिंदगी
अनुपमा को पाखी का ये दर्द नहीं देखा जाएगा और वो उसे समझाने के लिए उसके कमरे की ओर दौड़ी चली आएगी। अनुपमा पाखी को समझाएगी कि वो हालात को समझे और कोई भी गलत कदम ना उठाए। अगले ही दिन अनुपमा को पाखी के कमरे से एक लेटर मिलेगा, जिसमें पाखी ने इस बात का जिक्र किया है कि वो घर छोड़कर जा रही है क्योंकि यहां पर उसे कोई भी प्यार नहीं करता है। ऐसे में अब देखना होगा कि अनुपमा और वनराज कैसे पाखी को ढूढकर वापस लाएंगे? फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आप ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: काव्या को घरवालों से दूर रहने की धमकी देगा वनराज, रो-रोकर बुरा होगा पाखी का हाल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।