Anupamaa Spoiler Alert 26 February 2021 Episode No 197: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (TV Serial Anupamaa) में बीते दिनों ही खूब हंगामा हुआ है। वनराज की बर्थडे पार्टी में काव्या (Madalasa Sharma) की वजह से पाखी को काफी मुश्किल हुई है। काव्या पार्टी में इतना नाटक करती है कि वनराज भी उसकी बातों में आ जाता है और वो ना चाहकर भी सभी के सामने पाखी को जमकर खरी खोटी सुनाता है। पाखी अनुपमा के सामने अपने दिल की बात रखती है, लेकिन उसे लगता है कि घर में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो उसे समझता है। रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में खूब बवाल मचने वाला है। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: शाह हाउस में होगी पुलिस की एंट्री, काव्या और वनराज में से किसी एक ने किया सुसाइड?
अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के हाथ पाखी का लेटर लगेगा। इस लेटर में पाखी ने अपने दिल की सारी बातें लिख दी है। लेटर में पाखी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वो इस घर में दोबारा लौटकर नहीं आएगी। पाखी के इस लेटर को पढ़ने के बाद वनराज के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी। शाह परिवार में आए तूफान को देखकर तो किंजल की मां राखी का दिल भी पिघल जाएगा। सीरियल 'अनुपमा' के नए एपिसोड में दर्शकों को राखी का नया रूप देखने को मिलेगा। राखी अनुपमा और वनराज की मदद करने के लिए सीधा कमिशन्रर को ही फोन मिला देगी।
दूसरी ओर अनुपमा और वनराज पूरे शहर में पाखी को ढूढने निकल जाएंगे। इस दौरान वनराज अनुपमा के सामने इतना टूट जाएगा कि खुद अनुपमा को भी नहीं समझ आएगा कि वो स्थिति को अपने काबू में कैसे लेकर आए। Also Read - Anupamaa Promo: घर छोड़कर जाएगा वनराज, फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा
राखी का नया रूप करेगा लोगों को परेशान
राखी जिस तरह से शाह परिवार की मदद करने में जुटी हुई है, उसे देखकर तो उसकी बेटी किंजल को शक होगा। दूसरी ओर अनुपमा को भी लगेगा कि आखिर राखी उसके परिवार के बारे में इतना कैसे सोच लगी है? फिलहाल तो देखना होगा कि वनराज और अनुपमा पाखी को सही सलामत ढूढ पाएंगे या नहीं? टीवी सीरियल्स से जुड़ी ऐसी गॉसिप्स (TV Serial Gossips) के लिए बने रहिए बॉलीवुडलाइफ के साथ। Also Read - Anupamaa के सेट पर Sudhanshu Pandey ने मारी धमाकेदार एंट्री, Madalsha Sharma के साथ की खूब मस्ती
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।