Anupama Update: सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही अनुज और अनुपमा की शादी होने वाली है। अनुज अनुपमा की शादी से ठीक पहले शो में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बा और वनराज अब भी अनुपमा की शादी को रोकने के लिए लाखों जतन कर रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, सगाई के बाद अनुज अनुपमा को डेट पर ले जाने का वादा करता है। ये बात जानकर वनराज चिढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ मां अनुपमा को नसीहत देती है। इसी बीच बा और वनराज मिलकर अनुपमा की डेट को खराब करने की कोशिश करने वाले हैं। Also Read - अजीबों गरीब हालत में हुई थी रुपाली गांगुली और अश्विन की शादी, फेरों से पहले पुलिस ने पति पर ठोका था जुर्माना
गौरव खन्ना, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज बाइक लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज अनुपमा से डेट कर चलने के लिए कहेगा। पहले तो बा अनुपमा को खरीखोटी सुनाने लग जाएगी। बाद में वनराज भी अनुपमा को रोकने की कोशिश करेगा। अनुपमा वनराज को जमकर खरीखोटी सुनाएगी। Also Read - Anupamaa: शादी के बाद रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन सजना संग लड़ाए नैन, वीडियो देखकर असली पति को आएंगे चक्कर
अनुपमा से जिद करेंगे बच्चे
अनुज और अनुपमा को डेट पर जाते देखकर बच्चों के सोए अरमान जाग जाएंगे। पाखी, समर और तोषु जिद करने लगेंगे कि वो भी अपनी मां के साथ डेट पर जाएंगे। अनुज ये बात जानकर भड़क जाएगा। अनुज दावा करेगा कि वो केवल अनुपमा को ही अपने साथ लेकर जाएगा। वहीं काव्या भी अनुपमा और अनुपमा के प्यार को देखकर खुश हो जाएगी। काव्या वनराज से शिकायत करेगी कि उसे अनुज जैसा पति क्यों नहीं मिला।
अनुपमा को कॉलेज लेकर जाएगा अनुज
अनुज अनुपमा को अपनी बाइक की सैर करवाएगा। अनुपमा अनुज से तेज बाइक चलाने के लिए कहेगी। अनुपमा कहेगी कि वो किसी फिल्म की हिरोइन की तरह बाइक राइड करना चाहती है। अनुज अपनी बाइक भगा देगा। अनुज अपने कॉलेज के बाहर बाइक रोकेगा। पुराने दिनों को याद करके अनुपमा काफी इमोशनल हो जाएगी। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: जूता चुराई की रस्म में गायब होगा अनुज का फोन, सात वचन लेने से इनकार करेगी अनुपमा
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
अनुपमा के साथ रात बिताएगा अनुज
कॉलेज से निकलने के बाद अनुज अनुपमा को सरप्राइज देगा। अनुज अनुपमा को डिनर डेट पर लेकर जाएगा। यहां पर अनुज और अनुपमा को जमकर रोमांस करने का मौका मिलेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।