Anupamaa Spoiler Alert 6 April 2021 Episode No 230: स्टार प्लस के सुपरहिट शो सीरियल ‘अनुपमा’ (TV Show Anupamaa) के रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे को कोरोना होने के बाद भी सीरियल अनुपमा की कहानी में ड्रामा कम नहीं हुआ है। सीरियल ‘अनुपमा’ की अब तक की कहानी में आपने देखा, वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) का तलाक होने वाला है। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: वन नाइट स्कैंडल में फंसेगी पाखी, तलाक के बाद होगा अनुपमा का धांसू मेकओवर
तलाक से पहले वनराज और अनुपमा पूरे परिवार के साथ पिकनिक पर जाते हैं। अनुपमा और वनराज को साथ देखकर काव्या (Madalsha Sharma) जलभुन जाती है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज के साथ जमकर मस्ती करती है। अनुपमा पिकनिक के दौरान अपने पति के साथ बहुत अच्छा समय बिताती है।
अनुपमा पिकनिक के हर दिन को जीने की कोशिश करती है क्योंकि तलाक के बाद उसे ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा। अनुपमा के जाते ही राखी शाह हाउस का बागडोर अपने हाथ में ले लेती है। राखी ने अब शाह हाउस को ही अपना घर बना लिया है। राखी, काव्या की शक्ल नहीं देखना चाहती है। ऐसे में वह काव्या का पत्ता साफ करने का प्लान बनाने वाली है। Also Read - Madalsa Sharma के ट्रांसफॉर्मेशन की Photos को देख उड़ेंगे Anupamaa दर्शकों के होश, एक्ट्रेस भी नहीं देखना चाहेंगी पुराना एलबम
सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, शाह हाउस में आकर राखी बहुत खुश हो जाएगी। शाह हाउस की मालकिन बनते ही राखी काव्या की एंट्री पर बैन लगा देगी। राखी नहीं चाहती कि काव्या की परछाई शाह हाउस पर पड़े। ऐसे में काव्या बेघर हो जाएगी। काव्या पहले ही अपने पहले पति अनिरुद्ध का घर छोड़ चुकी है। ऐसे में चाहकर भी अनिरुद्ध के पास नहीं जा पाएगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
देखें सीरियल ‘अनुपमा’ का प्रोमो-
अपने प्यार का इजहार करेगा अनिरुद्ध
शाह परिवार से दूर होते ही काव्या फूट-फूटकर रोने लग जाएगी। ये बात जानकर अनिरुद्ध को बहुत दुख होगा। अनिरुद्ध काव्या के पास दौड़ा चला आएगा। इस दौरान अनिरुद्ध इस बात का खुलासा करेगा कि वो काव्या से कितना प्यार करता है। वह बात अलग है कि काव्य तो केवल वनराज को हासिल करना चाहती है। काव्या अनिरुद्ध की बाहों में जाते ही इमोशनल हो जाएगी। इस दौरान काव्या जमकर आंसू बहाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या किस तरह से राखी का मुकाबला करेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...