Anupamaa Spoiler Alert 7 April 2021 Episode No 231: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' के हर एक एपिसोड को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स दिन रात मेहनत कर रहे हैं। होली के बाद से ही अनुपमा और वनराज (Sudhanshu Pandey) लगातार करीब आ रहे हैं और उनके तलाक की तारीख भी नजदीक है। दूसरी ओर राखी भी अब शाह हाउस (Shah House) पर कब्जा जमाने लगी है और उनका अगला मोटिव यही है कि वो काव्या को इस घर के आसपास भी ना फटकने दे। काव्या ने राखी को धमकी दी थी कि इस घर की बहू बनते ही वो उसकी बेटी का जीना मुश्किल कर देगी। बस इसी डर के चलते राखी (Tassnim Sheikh) चाहती है कि वनराज की जिंदगी से अनुपमा कभी भी दूर ना जाए क्योंकि उसी में उसकी और उसकी बेटी किंजल (Nidhi Shah) की भी भलाई है। Also Read - Anupamaa: बैक-टू-बैक आने वाले इन 5 धमाकेदार ट्विस्ट से बाकी शोज को फिर ठेंगा दिखाएंगे मेकर्स, जल्द होगी Ram Kapoor की एंट्री
अपने रास्ते में कई कांटे देखकर काव्या (Madalasa Sharma) का हाल बुरा होने वाला है। इस समय वनराज भी काव्या की कोई भी बात ध्यान से नहीं सुनता है। ऐसे में काव्या के पास अनिरुद्ध के सामने रोने के अलावा कोई भी चारा नहीं बचा है। ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या अनिरुद्ध से अपना रोना रोएगी और इस दौरान दोनों करीब भी आएंगे। अनिरुद्ध उसे अपनी बाहों में लेकर कंसोल करेगा।
इस दौरान अनिरुद्ध को एहसास होगा कि काव्या सिर्फ उसके साथ ही खुश है। अनिरुद्ध अपनी जिंदगी में काव्या को वापस लाने की प्लानिंग करने लगेगा। काव्या भी अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए तमाम प्लान बनाएगी लेकिन उसकी सारी प्लानिंग फेल हो जाएगी। अनुपमा और राखी मिलकर काव्या को जल्द ही शाह हाउस से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर कर देंगी Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: पाखी की इज्जत उछलने से बचाएगी काव्या, बदले में करेगी ये शॉकिंग डिमांड
टीआरपी में हर हफ्ते आ रही है उछाल
राजन शाही के इस सीरियल की रेटिंग्स में हर हफ्ते उछाल देखी जा रही है। बाकी सीरियल्स की रेटिंग्स को देखकर अभी फिलहाल के लिए इतना ही कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में इस सीरियल को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इमली’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: वन नाइट स्कैंडल में फंसेगी पाखी, तलाक के बाद होगा अनुपमा का धांसू मेकओवर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...