Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल 'अनुपमा' को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स जमकर पापड़ बेल रहे हैं। अनुपमा की कहानी को दमदार बनाए रखने के लिए मेकर्स ने हाल ही में कुछ नए किरदारों की शो में एंट्री करवाई है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुपमा और अनुज बरखा की पार्टी में जाने से इनकार कर देते है। अनुज कहता है कि अनुपमा पहले पगफेरे की रस्म को पूरा करेगी। दूसरी तरफ बरखा ये बात जान जाती है कि अनुपमा कपाड़िया अंपायर की मालकिन बन गई है। इसी बीच बरखा, अनुपमा के लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाली है। Also Read - Today TV News: मीडिया पर भड़कीं निया शर्मा, सांप के साथ खेलती दिखीं एरिका फर्नांडिस
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा से मिलने के लिए बच्चे पहुंच जाएंगे। अनुपमा के बच्चे उसे शाह हाउस ले जाएंगे। यहां पर बा और बापूजी अनुपमा का स्वागत करेंगे। बापूजी को देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। Also Read - Anupama की जिंदगी में जगह घोल चुके हैं ये 9 विलेन, बरखा मचाएगी सबसे बड़ी तबाही
काव्या का हक छीनेगी बा
शाह हाउस में आने के बाद अनुपमा को पता चलेगा कि बुढ़ापे में बा ने घर की जिम्मेदारी ले ली है। बा की हरकतें देखकर अनुपमा समझ जाएगी कि उन्होंने काव्या को बहू का हक नहीं दिया है। हालांकि अनुपम बा के आगे कुछ बोल नहीं पाएगी। वनराज भी अनुपमा का अच्छे से स्वागत करेगा। अनुपमा बा से कहेगा कि अनुपमा का शाह हाउस से दूर रहना ही ठीक होगा।
अनुपमा के खिलाफ साजिश रचेगी बरखा
बरखा अनुपमा की प्रॉपर्टी और घर हड़पने के लिए प्लान बनाने वाली है। बरखा अनुज को बेवकूफ बनाकर उसके नए घर में एंट्री करेगी। यहां पर बरखा अनुज की प्रॉपर्टी छीनने की कोशिश करेगी। बरखा अनुज से कहेगी कि उसे प्रॉपर्टी का एक दावेदार और बढ़ाना चाहिए। ताकि अनुपमा की गैरमौजूदगी में जायदाद का ख्याल रखा जा सके। अनुज बरखा की बात मानने से इनकार कर देगा। Also Read - सुपरस्टार बनने के चक्कर में इज्जत खतरे में डाल चुकी हैं ये TV हसीनाएं, मेकर्स ने की थी यौन संबंध की मांग
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
पढ़ाई करेगी अनुपमा
अनुज के घर में फिट बैठने के लिए अनुपमा अपनी अंग्रेजी सुधारेगी। जल्द ही अनुपाम एक अंग्रेजी टीचर को अपने घर बुलाएगी। इस टीचर की मदद से अनुपमा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना शुरू कर देगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।