Anupamaa: Sudhanshu Pandey Says While Reading scene of Vanraj's I broke down: मशहूर एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इन दिनों टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने इस शो और शो में अपने किरदार वनराज को लेकर बात की। सुधांशु ने बताया कि वो अपने किरदार की स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए काफी इमोशनल हो गए थे। Also Read - Sudhanshu Pandey की ये पुरानी Photos उड़ा देंगी आपके होश, लखनऊ के रहने वाले हैं Anupamaa के 'वनराज'
महाशिवरात्रि के स्पेशल एपिसोड में सुधांशु पांडे और उनके ऑनस्क्रीन बेटे पारस कलनावत के बीच भयंकर बहस होने लगती है क्योंकि पारस अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी को लेकर अपने घर पहुंच जाता है। इसी बात से खफा सुधांशु पांडे अपने बेटे को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं और पारस को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घर से जाने के लिए कहते हैं। तभी पारस अपने ऑनस्क्रीन पिता को पलटकर जवाब देता है और कहता है कि ये घर उसकी मां का है और आपको यहां से जाने की जरूरत है मुझे नहीं। इसके बाद सुधांशु पांडे ने इस एपिसोड की स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए अपना एक्सपीरियंस साझा किया है और बताया कि वो स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद खूब रोए थे।
सुधांशु पांडे ने कहा, 'मैंने ज्यादा शोज नहीं देखे हैं इसलिए मुझे नहीं पता कि टेलीविजन पर किस तरह की इमोशनल इंटेंसिटी दिखाई जाती है लेकिन मेरे लिए इस तरह का सीन करना सबसे कठिन था। भावनात्मक तौर यह सीन करना मेरे काफी मुश्किल था। जब मैंने सीन पढ़ना शुरू किया तो मैं तीसरे पेज से आगे नहीं जा सका क्योंकि मैंने इसे पढ़ते हुए रो पड़ा था। मुझे इस बात की चिंता हुई कि मैं इस तरह के इमोशनल सीन को कैसे प्रदर्शित करूंगा।' Also Read - Anupamaa से होगी Sudhanshu Pandey की छुट्टी?, वीडियो शेयर कर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
सुधांशु पांडे ने आगे बताया कि मैंने हिंदी, तमिल और हॉलीवुड सहित 40 से अधिक फिल्में की हैं और कई दिग्गजों के साथ भी काम किया है। मुझे अभी भी उस तरह की सराहना नहीं मिली है जो मुझे दूसरे दिन मिली थी। यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव था। अनुपमा सीरियल में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सुधांशु पांडे ने कहा, 'वनराज को अपने तेवर ढीले करने होंगे। वह हर वक्त गुस्से में नहीं रह सकता। हालांकि इस गुस्से के पीछे के कारणों में किसी का उकसाना और उसकी जिंदगी में चल रहे इमोशनल उतार-चढ़ाव थे।' Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: शाह हाउस में होगी पुलिस की एंट्री, काव्या और वनराज में से किसी एक ने किया सुसाइड?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।