Anupamaa Upcoming Twist 23 February 2022: सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में वनराज अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। वनराज, अनुपमा को नीचा दिखाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपने देखा कि वनराज जान जाता है कि पाखी किसी को डेट कर रही है। ये बात जानकर वनराज अनुपमा पर भड़क जाता है। वनराजा दावा करता है कि अनुपमा अनुज के आगे बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रही है। इसी बीच अनुपमा एक नई मुसीबत का सामना करने वाली है। Also Read - Anupama: बाप बनने की खुशी में बांवरा हुआ तोषु, किंजल के बेबी शॉवर में कर डाली ये हरकत
सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा नंदिनी और समर को समझाने की कोशिश करेगी। नंदिनी समर के साथ रहने से मना कर देगी। नंदिनी की बात सुनकर समर का प्यार से भरोसा ही उठ जाएगा। अपने बेटे का ऐसा हाल देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी। Also Read - बॉलीवुड सितारों से नाता होने के बाद भी फिल्मों तक नहीं पहुंच पाए ये TV सेलेब्स, छोटे पर्दे तक ही रहे सीमित
अपनी शादी की तारीख का ऐलान करेगी अनुपमा
अनुज अनुपमा के आगे शादी की बात छेड़ेगा। अनुज कहेगा कि वो अनुपमा के जन्मदिन के मौके पर शादी करने वाला है। अनुपमा अनुज के साथ शादी करने के लिए राजी हो जाएगी। जिसके बाद दोनों शाह हाउस पहुंच जाएंगे। अनुज और अनुपमा शाह परिवार के लोगों को अपनी शादी की तारीख के बारे में बताने वाले हैं।
वनराज की बढे़ंगी मुश्किलें
अनुज और अनुपमा की शादी की खबर सुनकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसी बीच अनुज अपने नए बिजनेस का भी ऐलान कर देगा। अनुज को आगे बढ़ता देखकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी। ऐसे में बापूजी वनराज को ओवरकॉन्फिडेंट न होने की सलाह देने वाले हैं। हालांकि वनराज बापूजी की बात को नजरअंदाज कर देगा। Also Read - Anupama: इंसानों की जगह इस शख्स के साथ समय बिताना पसंद करती हैं रुपाली गांगुली, वीडियो देखकर पति को भी होगी जलन
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो-
बढ़ेंगीं तोषु और किंजल के बीच की दूरियां
तोषु और किंजल के बीच एक बार फिर से झगड़ा होने वाला है। इस बार तोषु केवल किंजल की ही गलतियां निकालेगा। तोषु की कड़वीं बातें किंजल का दिल तोड़ने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।