Anupamaa Upcoming Twist 25 January 2022: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में वनराज अपने ही जाल में बुरा फंस चुका है। काव्या के आने से वनराज की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। काव्या इस बार वनराज की हालत खराब करने वाली है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, मकर संक्रांति के जश्न के दौरान वनराज मालविका के करीब आने की कोशिश करता है। इस दौरान काव्या वनराज की पतंग को काट देती है। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
आते ही काव्या वनराज की खूब बेइज्जती करती है। इस बार तो अनुपमा भी काव्या को ही सपोर्ट करती है। इसी बीच वनराज अब बड़ी आफत में पड़ने वाला है। सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, काव्या की बातें सुनकर वनराज का खून खौल जाएगा। गुस्से में वनराज घर के सामान की तोड़फोड़ करना शुरू कर देगा। वनराज का गुस्सा देखकर काव्या चुप हो जाएगी।
फूटफूटकर रोएंगे बा और बापूजी
तोड़फोड़ करने के बाद वनराज वहां से चला जाएगा। काव्या वनराज से बात करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ बा और बापूजी झगड़े के बाद इमोशनल हो जाएंगे। अनुज एक बेटे की तरह बा के आंसू पोछेगा। वहीं अनुज बापूजी को भी दिलासा देगा। इतना ही नहीं इस बार अनुज अनुपमा को भी शांत करवाएगा। Also Read - Anupama: दूसरी शादी के बाद भी अनुपमा को चैन से नहीं जीने देंगे मेकर्स, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव
काव्या को यूएस नहीं जाने देगी अनुपमा
अनुज अनुपमा के साथ एक पतंग उड़ाएगा। इस पतंग पर अनुपमा का पूरा परिवार नजर आएगा। अनुज की पतंग देखकर अनुपमा के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। पतंग उड़ाने के बाद अनुपमा काव्या से बात करने जाएगी। इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि काव्या और नंदिनी यूएस जाने की बात कर रही हैं। अनुपमा काव्या और नंदिनी को यूएस जाने से रोक लेगी। Also Read - Latest TV Twist in 7 TV serial: टीवी के 7 शोज में आएगा भूचाल, ससुराल में रोएगी अनुपमा तो सड़ सड़कर मरेगी नागिन की सास
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
अनुपमा के साथ हाथ मिलाएगी काव्या
काव्या अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगी। काव्या कहेगी कि वो अनुपमा की मदद से वनराज को सबक सिखाना चाहती है। इस बार अनुपमा काव्या का साथ देने के लिए राजी हो जाएगी। ये बात जानकर वनराज अनुपमा पर भड़क जाएगा। वनराज दावा करेगा कि वो अनुपमा से इस बात का बदला जरूर लेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।