Anupamaa Upcoming Twist 26 January 2022: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। वनराज मालविका के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। वहीं अनुपमा भी फैसला कर चुकी है कि वो इस बार काव्या की जिंदगी तबाह नहीं होने देगी। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, वनराज काव्या पर भड़क जाता है। मकर संक्राति के जश्न में काव्या भंग डाल देती है। Also Read - Exclusive: अनुपमा में जल्द ही होगी अनुज के पूरे खानदान की एंट्री, मालविका के जाते ही मेकर्स ने बुना नया जाल
काव्या और वनराज का झगड़ा देखकर बा और बापूजी का मूड खराब हो जाता है। ऐसे में अनुज बा और बापूजी को सहारा देता है। वहीं दूसरी तरफ अनुपाम काव्या और नंदिनी से बात करने पहुंच जाती है। काव्या और अनुपमा मिलकर वनराज की हालत खराब करने वाली हैं। सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा काव्या को यूएस जाने से रोक लेगी। अनुपमा नंदिनी और काव्या को अपने हक के लिए लड़ने को बोलेगी।
काव्या को काम देगी अनुपमा
बातों ही बातों में काव्या अनुपमा से मदद मांगेगी। ऐसे में अनुपमा काव्या को नौकरी देने का वादा करेगी। अनुपमा अपने प्रोजेक्ट में काव्या को भी काम दे देगी। ये बात जानकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी। वनराज अनुपमा पर भड़क जाएगा। अनुज मामले को संभालने की कोशिश करेगा। वहीं मालविका अपने ऑफिस में काव्या का स्वागत करेगी। Also Read - Today TV News: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बनाया नया रिकॉर्ड, कांस में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं हेली शाह
ऑफिस में रात गुजारेंगे अनुज और अनुपमा
वनराज के जाने के बाद अनुपमा और अनुज साथ काम करेंगे। काम करते करते दोनों को काफी देर हो जाएगी। काम करते करते अनुपमा ऑफिस में ही सो जाएगी। अनुज अनुपमा को अपना कोट ओढ़ा देगा। इसी बीच अनुज की भी आंख लग जाएगी। अनुपमा देखेगी कि अनुज भी सो चुका है। अनुपमा अनुज की तरह ही उसे कोट ओढ़ा देगी। इस तरह अनुज और अनुपमा एक ही छत के नीचे पूरी रात गुजार देंगे। Also Read - Anupama: घूंघरू बांधकर शादी के मंडप में पहुंची अनुपमा, फैंस को आई मंजुलिका की याद
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
नंदिनी से फिर लड़ाई करेगा समर
नंदिनी एक बार फिर से समर से बात करने जाएगी। नंदिनी समर से प्यार का इजहार करेगी। हालांकि इस बार भी समर नंदिनी से लड़ाई कर बैठेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।