Anupamaa Upcoming Twist 27 January 2022: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की कहानी में अनुपमा वनराज के खिलाफ खड़ी हो चुकी है। वनराज को मालविका से दूर करने के लिए अनुपमा ने काव्या तक से हाथ मिला लिया है। हालांकि ये कदम अनुपमा को काफी महंगे पड़ने वाला है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) में अब तक आपने देखा, अनुपमा काव्या को यूएस जाने से रोक लेती है। अनुपमा अपने ऑफिस में काव्या को नौकरी देती है। Also Read - असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी हैं टीवी की ये 9 अनपढ़ अंगूठाछाप बहुएं, देखें लिस्ट
अनुपमा के फैसले के बारे में जानकर वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसे में वनराज अनुपमा और काव्या को सबक सिखाने वाला है। सीरियल अनुपमा (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा और अनुज एक साथ रात बिताएंगे। इस दौरान अनुज अनुपमा एक दूसरे की खर्राटों से परेशान हो जाएंगे। मालिविका ऑफिस आकर अनुज और अनुपमा को उठाएगी।
अनुज और अनुपमा की बात छेड़ेगी मालविका
मालविका अनुज और अनुपमा के साथ नाश्ता करेगी। इस दौरान मालविका अनुज से पूछेगी कि वो अनुपमा के साथ शादी कब कर रहा है। दूसरी तरफ वनराज और काव्या एक साथ ऑफिस के लिए रवाना होंगे। काव्या और वनराज को साथ जाते देखकर बा परेशान हो जाएगी। वनराज ऑफिस में मालविका के पास पहुंच जाएगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
अनुपमा और काव्या दोनों को नीचा दिखाएगा वनराज
काव्या भी वनराज के पीछे पीछे चली जाएगी। काव्या को पीछा करते देखकर वनराज अपना दिमाग चलाएगा। वनराज मालविका से मुंबई में रेस्टोरेंट खोलने की सलाह देगा। अनुपमा और अनुज दोनों की वनराज के इस फैसले को गलत बताएंगे। अनुज को अनुपमा का सपोर्ट करते देखकर मालविका भड़क जाएगी। मालविका सबके सामने अनुज को जोरू का गुलाम बताएगी। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: अपने एक्स पति पर जमकर डोरे डालेगी काव्या, जल्द होगा वनराज का तलाक
मालविका को अपनी बातों में फंसाएगा वनराज
अनुपमा का बातें सुनकर वनराज एक नया दांव खेलेगा। वनराज मालविका के सामने विक्टिम कार्ड खेलेगा। वनराज दावा करेगा कि वो काव्या के साथ नहीं रहना चाहता। काव्या ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है। इस दौरान वनराज मालविका को उसका अतीत याद दिलाएगा। मालविका वनराज के झांसे में आ जाएगी।
देखें सीरियल अनुपमा का प्रोमो-
अनुपमा और काव्या को सबक सिखाएगा वनराज
मालविका को अपनी साइड लेने के बाद वनराज काव्या और अनुपमा को सबक सिखाने की ठानेगा। वनराज घर आने के बाद काव्या और वनराज पर बहुत भड़केगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।