Anupama: टीवी के मशहूर एक्टर और 'अनुपमा' के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। सुधांशु पांडे ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग की थी, साथ ही वह भारत के चर्चित बैंड का हिस्सा भी रह चुके हैं। बीते दिन सुधांशु पांडे ने अपनी कुछ मॉडलिंग से जुड़ी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें उनका अंदाज वाकई में देखने लायक था। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनको पहचानना तक मुश्किल है। सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्कूल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बाकी बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। Also Read - TRP List 25th Week 2022: टीआरपी में बजा बन्नी चाई होम डिलीवरी के नाम का डंका, तो क्या औंधे मुंह गिरी अनुपमा?
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अपनी स्कूल की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "लो जी पेश है ये तस्वीर, जब मैं स्टैंडर्ड 3 में था। नैनीताल में बिशप शॉ स्कूल..। इस तस्वीर में मुझे पहचानने वालों को मिलेंगे पूरे एक करोड़ तो नहीं पर कमेंट टॉप पर पिन कर दूंगा। चलो सब लग जाओ काम पर। जय महाकाल...।" बता दें कि सुधांशु पांडे की इस फोटोज पर फैंस ने भी खूब कमेंट किये। Also Read - फेम के बावजूद इन TV स्टार्स की कद्र नहीं करते मेकर्स, लीड रोल के लिए देते हैं चंद रुपये
देवकर नाम के यूजर ने सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आखिरी लाइन में पांचवें नंबर पर...।" इसके अलावा बाकी यूजर ने भी बिल्कुल सही जवाब बताया। सुधांशु पांडे की इस फोटो को अभी तक 14 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इससे पहले 'अनुपमा' एक्टर ने अपनी मॉडलिंग से जुड़ी फोटो शेयर की थी। उस वक्त एक्टर की उम्र ज्यादा से ज्यादा 20 या 21 साल थी।
Also Read - Anupama Spoiler: होने वाली परदादी की इज्जत उछालेगी राखी, किंजल के बेबी शॉवर में शुरू होगी औरतों की महाभारत
बता दें कि सुधांशु पांडे 'अनुपमा' में वनराज का किरदार अदा कर रहे हैं। शो में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि अपने नेगेटिव किरदार के कारण एक्टर कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं। लेकिन उन्हें इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।