Anupamaa X Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 26 March, 2022: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहां एक तरफ अक्षरा और अभिमन्यु जल्द ही सगाई के बंधन में बंधने वाले हैं तो वहीं अनुपमा और अनुज भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने वाले हैं। हाल ही में जहां 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि अक्षरा की एक गलती के कारण अभिमन्यु को एलर्जी हो जाती है और उसकी जान पर भी बन आती है। वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) सबके सामने अनुज (Gaurav Khanna) से अपनी शादी का इजहार करती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' में आगे ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं, जो दर्शकों को हैरान करके रख देंगे। Also Read - Anupamaa Spoiler: सबको रुलाकर ससुराल जाएगी अनुपमा, विदाई पर अनुज को मिलेगी बा और काव्या से धमकी
खो जाएगी अक्षरा और अभिमन्यु की सगाई की जोड़ी: अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ अपनी सगाई की फोटोज साथ में पिक करते हैं। सगाई की तैयारियां धूमधाम से चलती हैं, हालांकि मंजरी वहां मौजूद नहीं रहती है। सगाई को पॉलिश करवाने की जिम्मेदारी वंश को दी जाती है, वह अंगूठी अपने साथ लेकर भी आता है। लेकिन अंगूठी बैग से लुढ़कर कार में गिर जाती है और वंश इस बात पर ध्यान नहीं दे पाता है।
Also Read - Anupamaa: आलीशान घर में रहेगी अनुपमा, शादी के बाद नई दुल्हन को छोड़कर चला जाएगा अनुज!!
सारे सबूत मिटाएगी आरोही: जहां एक तरफ लोग सगाई की तैयारियों में लगे होते हैं तो वहीं आरोही एक्सीडेंट से जुड़े सभी सबूतों को मिटाने में लगी होती है। वह कार को सर्विसिंग के लिए भिजवा देती है और कहती है कि इसपर एक भी दाग नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही आरोही कार के टायर बदलवाने के लिए भी कहती है। वह बात कर रही रही होती है कि वहां नील आ जाता है, जिसे देखकर आरोही के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं। Also Read - अजीबों गरीब हालत में हुई थी रुपाली गांगुली और अश्विन की शादी, फेरों से पहले पुलिस ने पति पर ठोका था जुर्माना
अनुज के साथ उदयपुर जाएगी अनुपमा: शादी के प्रपोजल के बाद अनुपमा, अनुज के साथ उदयपुर आती है। बापूजी उससे कहते हैं कि वह किंजल का ध्यान रख लेंगे, वह अच्छे से उदयपुर में एंजॉय करे। वह कहीं जा ही रही होती है कि उसकी कैब पंचर हो जाती है और वह सीधा गोयनका हाउस के सामने उतरती है। तभी अभिमन्यु और अक्षरा वहां पर आ जाते हैं। अक्षू और अनु एक-दूसरे को देखते ही पहचान जाते हैं और एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं।
शाह परिवार में डेरा डालेगी राखी: अनुपमा जहां एक तरफ अनुज के साथ उदयपुर आ जाती है तो वहीं राखी दवे आकर शाह परिवार में डेरा डाल लेती है। वह कहती है कि जब तक अनुपमा यहां नहीं रहेगी, वह खुद किंजल का ध्यान रखेगी। हालांकि वहां आकर वह अनुपमा के खिलाफ आग लगाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती। वह कहती है, "उदयपुर डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए जाना जाता है, कहीं दोनों मीटिंग के बहाने शादी करने तो नहीं गए हैं।" राखी दवे की बातें सुनकर बा और वनराज को आग लग जाती है।
अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलेंगी बा: राखी दवे के आने के बाद बा अपने सिर पर हाथ रखकर रोती हैं। तभी वनराज वहां आता है और उनसे पूछता है कि उन्हें हुआ क्या है। तभी बा उससे कहती हैं कि अनुपमा ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। उसे एक गली या ऐसी जगह बता दें, जहां दादी की शादी पर लोग न हंसे हों। बा आगे कहती है, "माना अनुपमा मेरी बहू नहीं है, लेकिन मेरे पोते-पोतियों की मां तो है। एक समय था, जब मैं शान से सीना तानकर मोहल्ले में चलती थी, लेकिन अब उम्र की वजह से कंधे और अनुपमा की वजह से मेरा सिर झुक चुका है।" शो में आगे दिखाया जाएगा कि बा, बापूजी से कहेगी कि जिस तरह अनुपमा नीचे गिरी है उसी तरह वह भी अब नीचे गिरेगी और उसका जीना दूभर करेंगी।
अभिमन्यु और अक्षरा की सगाई में आएगी अड़चन: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे दिखाया जा सकता है कि सगाई के बीच वहां पुलिस पहुंच जाएगी और मंजरी के एक्सीडेंट का सच सामने लाएगी। इससे आरोही के साथ-साथ अक्षरा भी उस जाल में फंस जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।