Aupamaa Fame Rupali Ganguly Says I feel guilt for testing positive for COVID-19: बीते हफ्ते टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज यानी 5 अप्रैल के दिन एक्ट्रेस का जन्मदिन भी है और इस दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी प्लानिंग की थी। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए रूपाली ने खुलासा किया है कि उन्होंने पहले ही छुट्टी ले ली थी क्योंकि वो अपने परिवार और खासतौर पर अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जब मैं प्लानिंग कर रही थी तो जरूर भगवान हंस रहा होगा। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: काव्या को घरवालों से दूर रहने की धमकी देगा वनराज, रो-रोकर बुरा होगा पाखी का हाल
रूपाली ने खुलासा किया कि उनके साथ उनकी हाउसहेल्पर थी, जिसका कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह पूरे दिन पीपीई किट में रही थी। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पास पढ़ने के लिए बहुत सी किताबें हैं और समय बिताने के लिए उनके पांच कुत्ते भी हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने जन्मदिन पर अपने बेटे को दूर से देखना चाहती हैं और उसे अपने लिए दूर से ही केक काटते हुए देखना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने बेटे को बहुत याद करती हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि वो इस समय अलग अपार्टमेंट में हैं। ये सिर्फ एक कमरे तक ही सीमित नहीं है क्योंकि यह उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी मुश्किल होता।
कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव होने के बारे में बात करते हुए रूपाली गांगुली ने खुलासा कि वो खुद को गिल्टी महसूस कर रही हैं। जबकि वह जानती है कि दूसरों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। वह जानती हैं कि अब चीजों को मैनेज करना मुश्किल होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जानती हैं कि उनके स्क्रिप्ट राइटर अमेजिंग हैं क्योंकि जब वो अपना टेस्ट कराने गई थीं तो उन्हें पता था कि कैसे एक ट्रैक पर काम करना है। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: पाखी को ब्लैकमेल करेगी काव्या जाल में फंसेगी अनुपमा की बेटी
रूपाली को लगता है कि ये उनकी लापरवाही की वजह से हुआ होगा या फिर शो को किसी की नजर लग गई है। वो ये भी महसूस करती हैं कि हर किसी को बताने का भगवान का यही तरीका है। हम सब केवल एक कठपुतली हैं। यह केवल राइटर्स की मेहरबानी है कि इतना कुछ होने के बाद भी शो अच्छा कर रहा है। Also Read - Anupamaa: बैक-टू-बैक आने वाले इन 5 धमाकेदार ट्विस्ट से बाकी शोज को फिर ठेंगा दिखाएंगे मेकर्स, जल्द होगी Ram Kapoor की एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।