Avinash Mukherjee will play lead role in Sasural Simar Ka 2: कलर्स चैनल के सुपरहिट सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में जगया का किरदार निभाने वाले एक्टर अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) तो आप बिल्कुल भी नहीं भूले होंगे। खबरें आ रही हैं कि अब अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग चुका है। अविनाश मुखर्जी को सीरियल ‘ससुराल सिमर का 2’ (Sasural Simar Ka 2) में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। साल 2018 में इस सीरियल का पहला पार्ट खत्म हुआ था और लगभग 8 साल तक इस सीरियल ने लोगों का मनोरंजन किया था। बात की जाए ‘ससुराल सिमर का 2’ का तो सुनने में आ रहा है कि इसे अगले महीने से ऑनएयर किया जाएगा। अभी इस सीरियल के मेकर्स बाकी किरदारों के लिए कास्टिंग करने में जुटे हुए हैं। Also Read - Sasural Simar Ka 2 में हुई इस हैंडसम मुंडे की एंट्री, Avinash Mukherjee को देगा कड़ी टक्कर
इस सीरियल के पहले पार्ट में अविनाश के साथ ‘बालिका वधू’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस अविका गौर ने दीपिका कक्कड़ संग लीड रोल अदा किया था। सीरियल में वृंदावन की दो बहनों सिमर और रोली की कहानी को दिखाया गया था, जिनकी शादी भारद्वाज परिवार में हुई थी। सीरियल में इन दोनों की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया था।
इस सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और अब दूसरे सीजन से हर किसी को काफी उम्मीदें भी होगी। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी प्लानिंग की है। Also Read - Balika Vadhu फेम Avinash Mukherjee ने किया ऐलान, Saloni Luthra से है शिद्दत वाली मोहब्बत
रुबीना दिलाइक के साथ काम कर चुके हैं अविनाश मुखर्जी
इस सीरियल से पहले अविनाश मुखर्जी ने कलर्स चैनल के सुपरहिट सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में अहम रोल अदा किया था। सीरियल में अविनाश ने सोहम का किरदार निभाया था। इस सीरियल में अविनाश मुखर्जी की अदाकारी को लोगों ने खूब सराहा था। अब देखना होगा कि ‘ससुराल सिमर का 2’ के जरिए अविनाश लोगों का कितना मनोरंजन करते हैं। वैसे आप इस सीरियल में अविनाश मुखर्जी को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...