Bade Ache Lagte Hain 3: सीजन 2 को पछाड़ेगा नकुल मेहता और दिशा परमार का शो, दर्शकों को पसंद आई नई कहानी

Bade Ache Late Hain 3 Viewers Reaction: नकुल मेहता और दिशा परमार के 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को शुरू हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं। लेकिन दर्शकों के रिएक्शन से लग रहा है कि यह उन्हें सीजन 2 से भी ज्यादा पसंद आ रहा है। खासकर नकुल मेहता और दिशा परमार की केमिस्ट्री उन्हें खूब पसंद आ रही है।