Randeep Rai had to say about Balika Vadhu 2 going off air: साल 2022 की शुरुआत के साथ जहां कई नए टीवी शोज दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं कई ऐसे सीरियल भी हैं जिनके बंद होने की खबरें सामने आई है। इन शोज में अब एक नाम बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) का भी जुड़ गया है। इस शो के बंद होने की खबरों ने सभी फैंस के बीच खलबली मचा दी है। बालिका वधू 2 के ऑफ एयर होने की अफवाहों चारों ओर फैल रही हैं। कुछ महीने पहले शो में लीप देखने को मिला था। Also Read - दमदार और धांसू कास्ट होने के बाद भी TRP में ढेर हुए ये 7 शोज, फैंस ने नहीं दिया भाव
शो में आनंदी और आनंद के रूप में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और रणदीप राय (Randeep Rai) को खूब प्यार मिल रहा है। दरअसल शो की टीआरपी में भी काफी सुधार हुआ है लेकिन टेलीचक्कर डॉट कॉम और बाकी साइट्स के अनुसार इस शो को एकता कपूर के नए सीरियल से रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि बालिका वधू 2 के ऑफ एयर होने की किसी भी आधिकारिक स्रोत से कोई पुष्टि नहीं हुई है। Also Read - Shivangi Joshi और Randeep Rai ने एक-दूजे के गालों पर प्यार से लगाया गुलाल, झूमकर मनाई Holi- देखें Video
बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए रणदीप राय ने कहा, 'मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है। प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है।' यह खबर शिवांगी जोशी और रणदीप राय के सभी फैंस के लिए एक राहत भरी होगी। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री दिल जीत रही है। बालिका वधू 2 गुजरात में स्थापित है और महिला सशक्तिकरण की कहानी है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक सफल करियर के बाद शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के तौर पर कास्ट किया गया है। उसके बाद बालिका वधू 2 की रेटिंग में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है।
एकता कपूर का नया शो प्रेम बंदिनी दो दोस्तों के बारे में है जो एक ही आदमी के प्यार में पड़ जाते हैं। शो कथित तौर पर बालिका वधू 2 की जगह लेगा। हालांकि रणदीप राय ने पुष्टि की है कि बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर प्रोडक्शन से सामने नहीं आई है। Also Read - Entertainment News of The Day: Salman Khan के बर्थडे वीक में रिलीज होगी 'कभी ईद कभी दीवाली', Shibani Dandekar ने हटाया 'मिसेज अख्तर' का टैग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।