Sign In

Bekaaboo Promo: परी बनकर राक्षस का सर्वनाश करने पहुंचीं शिवांगी जोशी, जैन इमाम संग केमिस्ट्री देख लट्टू हुए फैंस

Bekaaboo Promo: एकता कपूर के धमाकेदार सीरियल 'बेकाबू' को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। खास बात तो यह है कि सीरियल में जैन इमाम और शिवांगी जोशी भी नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही धमाल मचा दिया है।