Vidisha to replace Neha in Bhabhi Ji Ghar Par Hai: एंड टीवी का धमाकेदार शो 'भाभी जी घर पर हैं' ने अपनी कहानियों और किरदारों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) को लेकर कुछ दिनों पहले एक बुरी खबर आई थी। दरअसल, शो की 'अनीता भाभी' यानी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) शो को अलविदा कहने वाली हैं। 'भाभी जी घर पर हैं' के निर्माताओं के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म हो जाएगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि शो को अपनी नई अनीता भाभी मिल चुकी हैं। नेहा पेंडसे के बाद एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) 'अनीता भाभी' के किरदार में नजर आ सकती हैं।
विदिशा श्रीवास्तव 'भाभी जी घर पर हैं' शो में आसिफ शेख यानी विभूति नारायण की पत्नी का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी। उन्होंने इससे पहले 'ये हैं मोहब्बतें', 'मेरी गुड़िया', 'कहत हनुमान जय श्रीराम' और 'श्रीमद भागवत महापुराण' जैसे कई शो में अहम भूमिकाएं अदा की हैं। हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा उन्होंने तेलुगू और दक्षिण सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है।
बता दें कि 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का किरदार सबसे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अदा किया था। लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 'अनीता भाभी' की भूमिका अदा करती नजर आई थीं। उन्हें भी दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
'अनीता भाभी' के अलावा 'भाभी जी घर पर हैं' में पहले भी कई किरदारों को रिप्लेस किया जा चुका है। शुरुआत में शो की अंगूरी भाभी को भी रिप्लेस किया गया था। दरअसल, शिल्पा शिंदे ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 'अंगूरी भाभी' का रोल अदा किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAshna Malik
-
- | Updated: February 23, 2022 10:30 AM IST