ड्रग केस में नाम आने के बाद से ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa) के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। बीते कुछ समय से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को लेकर कुछ अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं। एक बार फिर से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं। कुछ समय पहले ही एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जमानत रद्द करने की मांग कर डाली है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जमानत के खिलाफ एनसीबी ने NDPS कोर्ट से गुहार लगाई है। इसके साथ ही एनसीबी ने कोर्ट से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से ड्रग केस में पूछताछ करने की इजाजत भी मांगी है। एनसीबी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को दोबारा कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है ताकि इस केस में बाकी अहम राज पर से पर्दा हटाया जा सके।
एनसीबी की गुजारिश के बाद कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को नोटिस जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इन मामले की सुनवाई की जा सकती है। कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों सितारे एक बार फिर से कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 23 जून को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को बेल मिल गई थी।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पर लगे थे ये आरोप
कुछ समय पहले ही ड्रग्स रखने के शक के चलते भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। इस दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पास से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने ड्रग लेने की बात भी कबूल कर ली थी। जिसके बाद टीवी के इस मशहूर कपल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एनसीबी ने किया था जमानत का विरोध-
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पर नारकोटिक्स एक्ट-1986 की धारा 27A की धाराएं लगाई गई थीं। जिसके बाद इन दोनों सितारों को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह बात अलग है कि कुछ समय में ही भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई। हालांकि एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की जमानत का विरोध किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।