Bigg Boss 13 Star Koena Mitra's father passes away: कोरोना वायरस के बीच बुरी खबरों का दौर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय में बॉलीवुड और टीवी दुनिया से कई बुरी खबरें आ चुकी हैं। खबर है कि कोएना मित्रा ने अपने पिता को खो दिया। बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं अदाकारा कोएना मित्रा (Koena Mitra) के पिता विश्वनाथ मिश्रा का देहांत हो गया है। कोएना मित्रा के पिता विश्वनाथ मिश्रा 73 साल के थे। उनका देहांत कोलकाता में हुआ है। कुछ समय पहले ही कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया था। Also Read - Shamita Shetty, Kim Sharma और Ameesha Patel सहित इन 7 हसीनाओं को भुला बैठे फैंस, 90 का दशक खत्म होते ही मारी थी बॉलीवुड में एंट्री
अपने पिता की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने लिखा, डैड एक दिन हम दोनों की मुलाकात जरूर होगी। किसी और जिंदगी में...। किसी और कहानी में...। कोएना मित्रा के पिता का देहांत फरवरी में हुआ था। हालांकि कोएना मित्रा ने मीडिया से इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया। सूत्रों की मानें तो कोएना मित्रा बीते 12-13 महीनों से कोलकाता और मुंबई के चक्कर लगा रही थीं। Also Read - Abhinav Shukla से पहले Bigg Boss के इतिहास में हो चुके हैं ये शॉकिंग इविक्शन, इन कंटेस्टेंट्स को खून के आंसू रुला चुके हैं मेकर्स
बीते काफी समय से कोएना मित्रा के पिता काफी दर्द में थे। डॉक्टर्स के लाख कोशिशों के बाद भी कोएना मित्रा के पिता की सेहत में कोई बदलाव नहीं आया। अक्टूबर 2020 के बाद से कोएना मित्रा कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके थे। पिता की मौत से कोएना मित्रा को जोरदार झटका लगा है। कोएना मित्रा अपने पिता के काफी करीब थीं।
कोएना मित्रा के पिता डायबिटीज के मरीज थे। इस बीमारी की वजह से कोएना मित्रा के पिता की किडनी पर बुरा असर पड़ा था। किडनी खराब होने की वजह से कोएना मित्रा के पिता को बार बार डायलिसिस का सहारा लेना पड़ता था। पिता की मौत के बाद कोएना मित्रा की मां कोलकाता में अकेली रह गई हैं। Also Read - कीकू शारदा, कोइना मित्रा और वीना मलिक समेत ये 10 सितारे खा चुके हैं जेल की हवा, पड़ा था कानून का डंडा
देखें कोएना मित्रा की पोस्ट-
बिग बॉस 13 में कोएना मित्रा ने बटोरी थीं सुर्खियां
कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले कोएना मित्रा बिग बॉस 13 के घर में नजर आई थीं। बिग बॉस के घर में कोएना मित्रा ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। घर से बाहर आने के बाद कोएना मित्रा बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के बारे में विवादित बयान दे चुकी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।