Bigg Boss 14 fame Aly Goni and Jasmin Bhasin has done a pre wedding photoshoot in Kashmir: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) खत्म होने के बाद अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था। इस नए-नवेले कपल के एयरपोर्ट की तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी और हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर दोनों कहां जा रहे हैं? बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन इस समय कश्मीर में हैं। कश्मीर अली गोनी का होमटाउन है और ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) एक्टर ने यहीं पर अपना जन्मदिन मनाने का फैसला लिया था। बीती रात ही अली गोनी ने कश्मीर में अपने परिवार और जैस्मिन भसीन की मौजूदगी में 30वां जन्मदिन मनाया है। Also Read - Aly Goni को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, एक्टर का जवाब सुन खिल जाएंगी Jasmin Bhasin की बांछें
अली गोनी (Aly Goni) की इस बर्थडे पार्टी से सामने एक वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। इस वीडियो में अली और जैस्मिन चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों के सामने ढेर सारे कैमरामैन खड़े हैं, जो उनकी तस्वीरें निकाल रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में अली गोनी जैस्मिन भसीन के कानों में कुछ कह रहे हैं।
अली गोनी ने कही थी ये बात
जब जैस्मिन भसीन के माता-पिता ‘बिग बॉस 14’ के घर में आए थे तो ऐसा कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ था कि जैस्मिन के माता-पिता को अली गोनी और उनकी नजदीकियां पसंद नहीं है। ऐसे में अली गोनी ने ‘बिग बॉस 14’ खत्म होते ही कहा कि वो तब तक जैस्मिन के पापा को मनाएंगे, जब तक वो मान नहीं जाते। Also Read - Entertainment News of the Day: Ajay Devgn की बेटी Nysa ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स, Digangana Suryavanshi हुईं मोर की शिकार
यहां हुई थी जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली मुलाकात
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली मुलाकात रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) के सेट पर हुई थी। इसी शो के दौरान ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी की नजदीकियां बढ़ी थी। इसके बाद दोनों के अफेयर के किस्से अक्सर खबरों का हिस्सा बनते थे, लेकिन दोनों ने हमेशा से ही ये बात मानी कि दोस्ती से बढ़कर दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ भी नहीं हैं। Also Read - दुबई के रेगिस्तान में दिखे Aly Goni और Jasmin Bhasin, वायरल हो रही हैं वेकेशन ट्रिप की फोटोज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...