Bigg Boss 14 fame Aly Goni's birthday Special: टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को सपोर्ट करने के लिए एंटर हुए थे। हालांकि अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अली गोनी बिग बॉस 14 का हिस्सा बन गए। बिग बॉस 14 के बाहर होने के बाद उन्होंने एक घर में एक बार फिर प्रवेश किया और इस सीजन के टॉप 4 फाइनलिस्ट में से एक कहलाए। भले ही अली गोनी बिग बॉस 14 की ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतने में वो कामयाब रहे। आज यानि 25 फरवरी के दिन अली गोनी का जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस ने ट्विटर पर #HappyBirthdayAlyGoni ट्रेंड करा दिया है। Also Read - Aly Goni को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, एक्टर का जवाब सुन खिल जाएंगी Jasmin Bhasin की बांछें
बिग बॉस 14 के गेम में रियल बने रहने के लिए फैंस अली गोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनमें से बहुतों ने यह भी लिखा कि वह सही मायनों में बिग बॉस 14 के विजेता हैं। विंदू दारा सिंह, जो बिग बॉस के दीवाने रहे हैं। उन्होंने भी अली गोनी के लिए कुछ तरह के शब्द लिखे। विंदु ने ट्वीट में लिखा, 'एक अद्भुत आत्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने #BB14 में हमारे सभी दिलों को जीत लिया !!!! हमेशा खुश रहो भाई। #HappyBirthdayAlyGoni।'
इस बीच एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, 'अली गोनी शो को जीतने के हकदार थे। उन्होंने खुद को अच्छा दिखने के लिए किसी को निचा नहीं दिखाया। उन्होंने शो में अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाई। मैं वास्तव में बड़े परदे उन्हें सलमान खान के साथ काम करते हुए देखना चाहता हूं। अल्लाह ने उन्हें खुशी और सफलता के साथ आशीर्वाद दिया। #HappyBirthdayAlyGoni।' बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने से पहले अली गोनी टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi – Made in India) में भी नजर आ चुके हैं। Also Read - Entertainment News of the Day: Ajay Devgn की बेटी Nysa ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स, Digangana Suryavanshi हुईं मोर की शिकार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।