Bigg Boss 14 Fame Pavitra Punia Says Was mentally disturbed when Aly Goni Hit me Hard: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आईं पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में एक थीं। इस शो में उनकी स्ट्रोंग पर्सनालिटी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो में रहते हुए पवित्रा को कई बार इमोशनल होते भी देखा था। पवित्रा पुनिया ने हाल ही में दिए इंटरव्यू शो में अपनी जर्नी और अली गोनी (Aly Goni) के साथ हुई दोस्ती और लड़ाई को लेकर खुलकर बात की है। Also Read - Entertainment News Of The Day: पति Aqeel से अलग हुईं Farah Khan Ali और Eijaz Khan ने लिया Pavitra Punia संग लिव इन में रहने का फैसला, यहां पढ़ें दिन की बड़ी खबरें
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने बताया, 'मैं बिग बॉस 14 के घर में अपने आखिरी हफ्ते के दौरान बहुत परेशान थीं। मैंने देखा कि मेरा दोस्त अली गोनी और निक्की तम्बोली जिन्हें मैं बिग बॉस से पहले भी जानती थी वो मेरे खिलाफ हो गए थे।'
पवित्रा पुनिया ने अली गोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं सच कहूं तो यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैंने देखा कि कैसे गेम में वो मेरे खिलाफ हो गए और मुझे पता नहीं क्यों। निक्की को कविता कौशिक के साथ देखा गया एली को जैस्मीन भसीन के साथ देखा गया। इसके अलावा एली और राहुल वैद्य की दोस्ती काफी अच्छी थी लेकिन इसे देखकर मुझे लगा कि चलो मैं और अली भी शो के पहले दोस्त थे। भले ही हम बीएफएफ नहीं थे लेकिन अच्छे दोस्त थे। गेम खेलने के लिए आप किसी को नीचा और उसे कसी से कम महसूस नहीं करा सकते। यह देखने के बाद उस इंसान के साथ फिर से जुड़ना थोड़ा मुश्किल होता है। मैंने समझने की कोशिश भी कि यह क्यों हो रहा है लेकिन इंसान एक्शन के दौरान यह कभी नहीं समझ पता है कि उसकी हरकतें मुझे कितनी चोट पहुंचा रही हैं।' Also Read - Exclusive! बिन शादी, साथ रहेंगे Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट्स Eijaz Khan और Pavitra Punia, ‘लव-बर्ड्स’ ने चुना लिव इन रिलेशनशिप ?
अली गोनी और पवित्रा पुनिया टीवी के लोकप्रिय शो 'ये है मोहब्बतें' का हिस्सा रहे थे इस शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। Also Read - Pavitra Punia पर पूरी तरह लट्टू हुए Eijaz Khan, मीडिया के सामने ही कर डाला Kiss
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...