Bigg Boss 14 Fame Rahul Vaidya and Disha Parmar To Tie Knot Soon?: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भले ही बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी हासिल करने में कामयाब ना रहे हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता इस घर में रहते हुए दिन पर दिन बढ़ती गई। राहुल वैद्य सलमान खान के इस चर्चित रियलिटी शो के पहले रनर-अप बनकर सामने आए। बिग बॉस 14 के घर में रहते हुए राहुल वैद्य के वन लाइनर पंच के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही। राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) को शादी के लिए प्रपोज किया। हालांकि अब जो खबरें सामने आ रहीं उनके मुताबिक राहुल वैद्य और दिशा परमार जल्द ही एक दूसरे से शादी करना वाले हैं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 11 की शूटिंग करने साउथ अफ्रीका रवाना होंगे सितारे, अगले महीने की इस तारीख को शुरू होगी शूटिंग
एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा कि उनकी शादी तीन से चार महीनों में होगी। सिंगर ने यह भी कहा कि शादी की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हो। पूर्व बीबी प्रतियोगी ने खुलासा किया कि वो सभी के लिए एक फैमिली फंक्शन होस्ट करेंगे। इस बीच दिशा परमार ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया कि बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से पहले वे दोनों अच्छे दोस्त थे।
बिग बॉस 14 के घर के बारे में बात करते हुए राहुल वैद्य ने बताया कि वह कैसे शो की शुरुआत में एकदम मिसफिट थे और शुरू में किसी ने उनसे बात नहीं की थी। राहुल वैद्य ने बताया कि वो समय ऐसा था जब वो दिशा को काफी मिस कर रहे थे और उनसे मिलना चाहते थे। राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें दिशा को यह न बताने का पछतावा है कि वो उनसे लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार करते थे। हालांकि दिशा परमार भी राहुल के सरप्राइज प्रपोजल से एकदम हैरान रह गई थीं। Also Read - Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी में इस वजह से हो रही है देरी, मीडिया के सामने कपल ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।