Bigg Boss 14 star Rahul Vaidya’s GF Disha Parmar supports gender equality on Women’s Day 2021: सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के स्टार बने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और उनकी गर्लफ्रेंड इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। इस स्टार कपल की लव लाइफ पर हर किसी की नजर रहती है। अभी हाल ही में ये कपल एक साथ वेकेशन पर गया था जिसकी फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हुए। अब अदाकारा दिशा परमार (Disha Parmar) ने सोशल मीडिया पर वुमन्स डे के दिन एक ऐसा ट्वीट कर दिया है कि हर कोई उनकी सोच की दाद दे रहा है। Also Read - Madhanya की सक्सेस से Rahul Vaidya और Disha Parmar के जमीं पर नही हैं पांव, रोमांटिक वीडियो शेयर कर कही ये बात
दरअसल, जहां पूरी दुनिया हैप्पी वुमन्स डे की विशेज देने में बिजी है तो वहीं, दिशा परमार ने दो कमेंट कर अपनी राय इस बारे में सोशल मीडिया पर रखी है। एक्ट्रेस ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘महिलाओं को सम्मान सिर्फ किसी एक खास दिन नहीं बल्कि ये उनकी जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए।’ जबकि दूसरे ट्वीट में दिशा परमार ने लिखा, ‘क्या हम मेन्स डे भी सेलिब्रेट करते हैं? ऐसा भी एक दिन होना चाहिए। अगर हम महिलाओं के लिए ऐसा करते हैं तो।’ दिशा परमार के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन्स
दिशा परमार के इन ट्वीट के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस को याद दिलाना शुरू कर दिया कि मेन्स डे 19 नवंबर को है। जबकि कुछ इंटरनेट यूजर्स एक्ट्रेस की इस बात का समर्थन करते दिखे। Also Read - Madhanya Song: शादी के मंडप में रोमांस करते दिखे Rahul Vaidya-Disha Parmar, साथ जीने मरने की कसम खाते आए नजर
जून महीने में होगी दिशा परमार-राहुल वैद्य की शादी
बता दें कि ये कपल इसी साल जून महीने में शादी करने वाला है। राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर ही अदाकारा दिशा परमार को प्रपोज किया था। इसके बाद दिशा परमार ने भी नेशनल टीवी पर ही राहुल वैद्य के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया था। इसके बाद इन दोनों सितारों का परिवार शादी की तैयारियों में जुट चुका है। राहुल वैद्य की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार इसी साल जून महीने तक इनकी शादी कर देगा। Also Read - Devoleena Bhattacharjee ने Rahul Vaidya से पूछी शादी की तारीख तो Disha Parmar ने दिया सरप्राइज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।