Bigg Boss 14 Star Rakhi Sawant to Take legal Action against Delhi Fraud Case Controversy, called it Publicity Stunt: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) खत्म होने के बाद भी राखी सावंत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि दिल्ली में राखी सावंत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। दिल्ली के थाना विकासपुरी में राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस केस में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ साथ उनके भाई राकेश सावंत को भी आरोपी बनाया गया है। Also Read - AWKWARD Pics of the Week: Rakhi Sawant ने फोटोग्राफर को मारी सब्जी और Ranbir Kapoor का पैर पड़ा गड्ढे में
इसी बीच राखी सावंत ने इस मामले पर अपनी जबान खोल दी है। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल स्पॉटबायई से बात करते हुए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, 'मैं इस केस के बारे में कुछ नहीं कह सकती। मेरी लीगल टीम इस केस की जांच करेगी। पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ये कदम उठाया गया है। मैं जल्द ही इस इंसान के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली हूं।'
अपने भाई के बारे में बात करते हुए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा, 'मेरे भाई ने मुझे बताया कि उन्होंने साल 2017 में 3 लाख रुपए इनवेस्ट किए थे। इंस्टीट्यूट खुलने से पहले ही मेरी मां बिमार हो गई। हमें मुंबई वापस आना पड़ गया। वापस आते समय मैं अपनी चेक बुक और कुछ जरूरी कागजात दिल्ली में भूल गई। मैंने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी। चेकबुक न होने की वजह से मैं पेमेंट नहीं कर पा रही थी। मैंने कई बार शैलेश श्रीवास्तव से बात की है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने हमारे खिलाफ शिकायत कियों दर्ज करवाई।' Also Read - AWKWARD Pic of the Week: नाक खुजलाती दिखीं Hina Khan तो ड्राइवर पर नाराज हुईं Sara Ali Khan !! तस्वीरें देख छूटेगी आपकी हंसी
क्या है पूरा मामला?
साल 2017 में राखी सावंत पर केस दर्ज करवाया गया था। साल 2017 में शैलेश श्रीवास्तव नामक एक वीआरएस प्राप्त स्टेट बैंक कर्मचारी ने बिजनेस प्लॉन बनाया था। इस दौरान शैलेश श्रीवास्तव के दोस्त राज खत्री ने राकेश सावंत से उनकी मुलाकात करवाई थी। इन लोगों ने मिलकर फिल्म बनाने की प्लानिंग की थी। Also Read - Bigg Boss 14 फेम Rakhi Sawant का बड़ा खुलासा, पति Ritesh से करेंगी दोबारा शादी
देखें राखी सावंत की तस्वीरें-
ये फिल्म बाबा राम रहीम की जिदंगी पर आधारित थी। इसके अलावा ये लोग दिल्ली में एक इंस्टीट्यूट भी खोलना चाहते थे। राकेश सावंत ने वादा किया था कि वो राखी सावंत को इस इंस्टीट्यूट का हिस्सा बनाएंगें। राखी सावंत के नाम पर राकेश सावंत ने शैलेश श्रीवास्तव से 6 लाख रुपए लिए थे। बाद में शैलेश श्रीवास्तव को पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।