Bigg Boss 16: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Happy Birthday Shivangi Joshi) का आज 27वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाली हैं। शिवांगी जोशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रोहित शेट्टी के शो में नजर आने के लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं। लेकिन इन सबसे इतर शिवांगी जोशी ने हाल ही में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' पर भी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इस सच से पर्दा उठाया है कि वह सलमान खान के शो में नजर आएंगी या नहीं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: एलिमिनेट होने के बाद भी लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे ये सितारे, वाइल्ड कार्ड बनकर मारेंगे एंट्री
दरअसल, शिवांगी जोशी से इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में सवाल किया गाय था कि वह बीते कई दिनों से कलर्स परिवार का हिस्सा हैं और जल्द ही वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी नजर आने वाली हैं। तो क्या आगे चलकर वह 'बिग बॉस 16' में भी नजर आएंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए शिवांगी जोशी ने कहा, "मुझे नहीं पता, मुझे अभी तक इस बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे नहीं पता कि आगे मैं क्या करूंगी क्या नहीं।" Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो से बाहर आते ही प्रतीक का छलका दर्द, ट्वीट कर मेकर्स पर कसा तंज
बत दें कि शिवांगी जोशी ने 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिए हां करने की भी वजह जाहिर की। एक्ट्रेस ने कहा, "यह मेरा पसंदीदा रिएलिटी शो है और डेब्यू रिएलिटी शो करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। इसके जरिए मैं खुद को जान पाऊंगी। मेरे अंदर बहुत से डर हैं, जिनपर मैं काम करूंगी। मुझे पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' ऑफर हुआ था, लेकिन मेरे पिछले प्रोजेक्ट्स की वजह से मैं वो कर नहीं पा रही थी।"
Also Read - Shivani Joshi की तरह शो में लंबा लीप आते ही इन सितारों ने सुपरहिट शो को मारी लात, बुजुर्ग बनने से साफ किया इनकार
बता दें कि शिवांगी जोशी, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उनके अलावा शो में सृति झा, रुबीना दिलायक, फैजल शेख, राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल, कनिका मान और अनेरी वजानी नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।