BollywoodLife.com Awards 2021 Best TV Show: आपकी पसंदीदा एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम (BollywoodLife.com) के एनुअल अवॉर्ड शो बॉलीवुड लाइफ अवॉर्ड्स 2021 (BollywoodLife.com 2021) का आगाज हो चुका है। बॉलीवुड लाइफ की टीम आपको लगातार हर कैटेगिरी में नॉमिनेट हुए कलाकारों की लिस्ट अपनी स्टोरीज के माध्यम से बताती आ रही है। इसी सिलसिले में हम आपको बेस्ट टीवी शो में नॉमिनेट हुए टीवी शोज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। इन 6 टीवी शोज में से किसी एक को वोट करके आप उसे न केवल विजेता बना सकते हैं बल्कि खुद भी 30 लाख रुपये तक के इनाम पाने का सुनहरा मौका जीत सकते हैं। Also Read - BollywoodLife.com Awards 2021: Saumya Tandon और Pritam Singh की जुगलबंदी देख छूट जाएगी आपकी हंसी
अनुपमा (Anupamaa):
टीवी धारावाहिक 'अनुपमा' एक हाउसवाइफ की कहानी है, जिसकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इन उतार चढ़ावों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, जिस कारण यह टीवी शो टीआरपी लिस्ट में लगातार नम्बर 1 के पायदान पर बना हुआ है। इस शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लीड किरदार निभाती हैं। Also Read - BLAwards 2021: Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill, Jasmin Bhasin-Aly Goni और Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar सहित इन 6 कपल्स में से चुनें अपना पसंदीदा टीवी सोशल मीडिया कपल
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के इतिहास का सबसे लम्बा चलने वाला शो है। इसमें कार्तिक-नायरा की जिंदगी को मेकर्स अलग अंदाज में पेश करते हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर घर में कार्तिक-नायरा की जोड़ी को प्यार मिलता है। Also Read - #BLAwards 2021: नॉमिनेशन के बाद अब आ गया है वोटिंग का दौर, अपने पसंदीदा सेलेब को वोट करें और जीतें 30 लाख तक के इनाम
नागिन 5 (Naagin 5)
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरनैचुरल टीवी शो 'नागिन 5' (Naagin 5) थोड़े ही समय के लिए आया था लेकिन इसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। एक नागिन के बदले की कहानी को मेकर्स ने देसी अंदाज में पेश किया था, जिसे देख कारण दर्शक दीवाने हो उठे थे। 'नागिन 5' में हिना खान, शरद मल्होत्रा, धीरज धूपर और मोहित सहगल ने मुख्य किरदार निभाए थे।
इश्क में मरजावां 2 (Ishq Mein Marjawan 2)
'इश्क में मरजावां' एक रिवेंज थ्रिलर है, जिसमें हैली शाह रिद्धिमा का किरदार निभाती हैं। रिद्धिमा को कबीर से मोहब्बत है, जिसका किरदार विशाल वशिष्ठ निभाते हैं। इस सीरियल में राहुल सुधीर वंश का किरदार निभाते दिखते हैं, जो रिद्धिमा में प्यार करता है। 'इश्क में मरजावां 2' की कहानी इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द घूमती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
सोनी सब का सुपरहिट धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे शहरों में खूब पसंद किया जाता है। यह भी टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाला शो है। इसमें गोकुलधाम सोसायटी की कहानी दिखाई जाती है, जिसमें कई परिवार रहते हैं।
ये रिश्ते हैं प्यार के (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke)
टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ते हैं प्यार के' की कहानी मिष्ठी अग्रवाल और आबिर की है, जिनके किरदार रिया शर्मा और शाहीर शेख निभाते हैं। 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ने बहुत कम समय में दर्शकों का दिल जीतकर टीआरपी में अपनी जगह बनाई है, जिसके लिए इसकी कहानी की तारीफ की जानी चाहिए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...