Choti Sarrdaarni Actress Nimrit Kaur Ahluwalia: टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। शो में 'महर' से लेकर 'सहर' तक के उनके किरदार को खूब पसंद किया गया है। लेकिन अब निमृत कौर आहलुवालिया के फैंस को एक और खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल, अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय जैसी बॉलीवुड हसीनाओं की तरह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में कदम रखने जा रही हैं। निमृत कौर आहलुवालिया जल्द ही इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने जा रही हैं। Also Read - Jhalak Dikhhla Jaa 10 के मेकर्स ने इन 11 सेलेब्स को दिया शो का न्योता, Mohsin Khan को मिलेगी मुंहमांगी रकम?
'छोटी सरदारनी' एक्ट्रेस निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले काम कर रही हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग तक शुरू कर दी है। हालांकि निमृत कौर आहलुवालिया के इन प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो निमृत कौर इस प्रोजेक्ट के लिए इन दिनों अमेरिका में हैं। Also Read - Jhalak Dikhla Jaa 10: अपने कोरियोग्राफर के इशारे पर जमकर नाचेंगे ये सितारे, मेकर्स ने भेजा तगड़ा ऑफर
निमृत कौर आहलुवालिया को कलर्स टीवी के अपकमिंग रिएलिटी शो
'झलक दिखला जा 10' के लिए भी अप्रोच किया गया है। शो के लिए सामने आई कंटेस्टेंट की लिस्ट में निमृत कौर आहलुवालिया का नाम भी शामिल था। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस और मेकर्स की ओर से इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया है।
Also Read - Today TV News: दुबई से सगाई कर लौटीं अर्शी खान? 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आएंगी 'छोटी सरदारनी' एक्ट्रेस
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही निमृत कौर आहलुवालिया ने 'छोटी सरदारनी' शो को अलविदा कह दिया। उनके शो छोड़ने की वजह उनकी तबीयत बताई जा रही थी। उनके जाने के बाद शो में एक्टर गौरव एस बजाज और अमनदीप सिद्धू ने 'छोटी सरदारनी' में एंट्री की थी। हालांकि अब शो को लेकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही बंद होने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।